Bridal Nath Look: वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक सबसे डिफरेंट हो, वह अपने खास दिन पर सबसे ज्यादा सुंदर और खूबसूरत दिखाई दे. लहंगे मेकअप, ज्वेलरी सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट और सब से हटकर हो. अब जब बात ज्वेलरी की आई है तो ज्वेलरी में नथ दुल्हन के खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है. नथ पहनते ही दुल्हन का चेहरा एकदम चांद सा चमकता है. वैसे तो बाजार में नथ कई तरह की मौजूद है लेकिन दुल्हन अपने अपने चेहरे के हिसाब से नाथ चुनती हैं ऐसे में हम आपके लिए कुछ आपकी पसंदीदा एक्ट्रेसेज के नाथ लुक लेकर आए हैं जो आके लुक को खूब सूट करेगा


इन नथ डिजाइन से करें अपना लुक कंप्लीट



1.दीपिका पादुकोण का मोती नथ: मोती एक ऐसा ज्वेलरी डिजाइन है जो कभी भी आउटडेटेड नहीं हो सकता और कभी भी आपके लहंगे के साथ गलत नहीं जा सकता. ये स्लीक लेकिन बड़ा नथ डिजाइन हर कलर और अटायर के साथ जाएगा. यह एलिगेंट नथ एक अटेंशन सीकर लुक बन सकता है. इस नथ को आप कैरी करती हैं तो अपने बालों को बांधे रखें और अपने मेकअप को मिनिमल रखें.




2.यामी गौतम का पहाड़ी नथ: एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी शादी पर प्यारा सा पहाड़ी नथ पहना था. ये पहाड़ी गोल्ड नथ भारी और बड़ा होती है. इस तरह की नथ साड़ी और लहंगा दोनों ब्राइडल वेयर पर अच्छी लगती है. पहाड़ी नथ डिजाइन इन दिनों सिर्फ पहाड़ी ही नहीं बल्कि नॉन पहाड़ी दुल्हनों के फैशन में भी है, जो आपको एक अच्छा ब्राइडल लुक दे सकती है.




3.सारा अली खान का कुंदन नथ:  सारा अली खान का ये कुंदन नथ बहुत ही सिंपल और सोबर है.अगर आप बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो इस छोटे से कुंदन के वर्क वाला नथ आपके ऊपर बहुत ही सुंदर लगेगा. इसके पीछे मोतियों से बनी चेन लगी है जो आपको काफी अच्छा ब्राइडल लुक दे सकती है.



4.काजल अग्रवाल की मल्टी लेयर नाथ: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने शादी पर तीन स्ट्रिंग वाली ब्राइडल नथ को कैरी किया था. अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं और हल्का नथ पहनना चाहती हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. स्लीक नोज रिंग के साथ लेयर्ड चैन नथ और भी ग्लैमर ऐड करती है.


5.एंबेलिशड नाथ: इस तरह की नथ आपको रॉयल और रीगल ब्राइडल लुक देते हैं. ये नथ पूरे फेस का लुक बदल देती. है ट्रेडिशनल लुक पसंद करने वाली ब्राइडस के लिए ये नाथ काफी अच्छी चॉइस है.


ये भी पढ़ें-Rented Sherwani In Mumbai: शादी के बढ़ते खर्चे का हल है मुंबई का ये स्टोर, किराए पर मिलती है एक से बढ़कर एक डिजाइनर शेरवानी