New Style Of Dupatta Drapping With Lehenga: जमाना नया है तो दुपट्टा (Dupatta) कैरी करने का स्टाइल वही पुराना क्यों रहे. फ्यूजन लहंगों (Fusion Lehenge) का दौर भी अब जोरों पर है. लेकिन जब उस पर दुपट्टा डालने की बात आती है तो वही पुराना तरीका अपनाया जाता है. हम ये बिलकुल नहीं कह रहे कि वो तरीका अब बकवास हो चुका है. ट्रेडिशनल लहंगों पर वही अंदाज अब भी खूबसूरत लगता है. लेकिन नए जमाने के या अलग अलग पेटर्न के लहंगों के साथ अलग अलग तरह से दुपट्टा डालकर आप लहंगे का लुक और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं. चलिए जानते हैं किस किस तरह से लहंगे पर जरा अलग स्टाइल में दुपट्टा डाला जा सकता है.


बेल्ट के साथ साड़ी प्लेट्स


इस स्टाइल के लिए आपको दुपट्टे में वैसी प्लेट्स डालनी है जैसी साड़ी पहनते समय उसके पल्ले में डाली जाती हैं. उसी तरह की प्लेट्स डालकर आप दुपट्टा कंधे पर डालें. अब एक एथनिक लुक वाला बेल्ट कमर पर पहनें. दुपट्टा बेल्ट के अंदर दबाना है. बेल्ट लगाने के बाद दुपट्टे का एक सिरा पकड़ कर उसे थोड़ा फैला लें. सिंपल लहंगे पर हैवी दुपट्टे के साथ ये स्टाइल लाजवाब लगेगी.


सीधे पल्ले का दुपट्टा


इस स्टाइल में दुपट्टा आप तब कैरी कर सकती हैं जब लहंगा बहुत हैवी हो. तब सामने दुपट्टे का पल्ला छोडा रख कर आप लहंगे लुक पूरी तरह से उबरने दे सकती हैं. लेकिन पीछे की तरफ से दुपट्टा लहंगे में पिनअप न करें. बल्कि इस स्टाइल में पीछे का सिरा आगे लाकर अपनी एक चुड़ी में बांध लें या पिनअप कर लें. अब जब भी आप हाथ लहराएंगी आपका दुपट्टा भी साथ में लहराएगा.


रॉयल स्टाइल


इस  तरह दुपट्टा डालने के लिए आप एक कंधे पर ओपन दुपट्टा लेकर उसे पिनअप कर लें. अब दुपट्टा सिर से लाते हुए दोबारा उसी कंधे पर डालें. ये किसी रानियों की तरह आपका लुक एनहेंस करेगा. आपके घर पर अगर शादी शुदा लेडीज को सिर पर पल्ला लेना जरूरी है तो वो ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं. या फिर सिर्फ आप अलग  लुक की खातिर भी ये स्टाइलिंग अपना सकती हैं.


बैक दुपट्टा


जब आपका लहंगा खूबसूरत हो साथ ही चोली भी खूबसूरत हो तो उसे दुपट्टे से छुपाने की क्या जरूरत. आप कंधे के पीछे दुपट्टे को झूलने दें और उसे आगे तरफ दोनों हाथों पर डाले रहें. इस स्टाइल में थोड़ी नजाकत की जरूरत है लेकिन स्टाइल शानदार है.


ये भी पढ़ें


मलाइका अरोरा के योगा ट्रेनर ने बताएं पांच योग, रोज करेंगे तो नहीं होगी एसिडिटी


सावन में सपने में ये 4 चीजें दिखना है बेहद शुभ, जानें क्या हैं संकेत