पॉपुलर फैशन कंटेंट क्रिएटर नैन्सी त्यागी इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने टैलेंट से सभी को हैरान कर रही हैं. उन्होंने अपने दो DIY आउटफिट्स के साथ कान्स ही नहीं पूरे भारत में हलचल पैदा कर दी थी, जिसे उन्होंने खुद अपने हाथों से सिला था. इस बीच उनका तीसरा लुक भी सामने आ गया है, जो एक बार फिर डिजाइनर ड्रेसेज को मात दे रहा है. इस बार उन्होंने एक काले रंग का आउटफिट पहना, जो सभी का ध्यान खींच रहा है और नेटिज़न्स, ऑडियंस और इंटरनेशनल फोटोग्राफर्स उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. तो आइये हम भी नैन्सी त्यागी के तीसरे आउटफिट पर एक नजर डालें.


कान्स 2024 में नैन्सी त्यागी का तीसरा लुक


सेल्फ-मेड फैशन कंटेंट क्रिएटर नैन्सी त्यागी ने कान्स 2024 (Cannes 2024) में खुद अपने हाथों से सिले हुए ड्रेसेज को पहने हैं. तीसरे लुक के लिए उन्होंने काले रंग का आउटफइट स्टाइल किया, जो कॉर्सेट, टेल स्कर्ट और फर्री स्टोल के साथ आता है. उनकी ड्रेस में चमकदार और बारीक एम्बेलिश्मेट हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक ग्लव्स और मैचिंग ब्लैक बैग को भी स्टाइल किया.


नैन्सी ने एक वीडियो शेयर किया


फैशन क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आप उन्हें इस ड्रेस को हाथ वाली सिलाई मशीन से सिलते हुए देख सकते हैं. नैन्सी ने ये वीडियो जारी करते हुए कान्स 2024 के लिए अपने इस लुक की डीटेल्स को शेयर किया और बताया है कि कैसे उन्होंने नए सिरे से इस आउटफिट को बनाया. उन्होंने वीडियो पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “कान्स फिल्म फेस्टिवल का मेरा तीसरा आउटफिट! ये मेरे दिल के बहुत करीब है - एक कॉर्सेट, टेल वाली स्कर्ट और स्टोल का परफेक्ट मिश्रण. ब्लैक का एलिगेंस और स्लीक लुक कुछ और ही है. ये पूरा डिज़ाइन मैंने खुद बनाया है.”






नैन्सी त्यागी का कान्स 2024 में डेब्यू


नैन्सी त्यागी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर बागपत की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया वर्ल्ड में फैशन इंफ्लूएंसर हैं. कान्स 2024 में डेब्यू के बाद से ही वह स्टारडम की ओर बढ़ती जा रही हैं. नैन्सी को उनके सेल्फ-स्टिच्ड आउटफिट के लिए जाना जाता है, जिसे वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नैन्सी ने अपने पहनावे से लोगों को अचंभित किया हो. कान्स 2024 में नैन्सी की पहले लुक के लिए गुलाबी रंग के रफ्फल्ड गाउन को चुना था, जिसका वजन करीबन 20 किलो था. अपने दूसरे लुक के लिए उन्होंने शिमर साड़ी को गाउन की तरह स्टाइल किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. वहीं, अब ये उनका तीसरा लुक सामने आया है.