नई दिल्ली: मेहंदी से रचे हाथ भला किसे पसंद नहीं आते हैं. जिन हाथों में मेहंदी लग जाती है उन हाथों की सुदंरता देखते बनती है. मनमोहक डिजाइन से रची मेहंदी खुबसूरती में भी चारचांद लगा देती है. आइए जानते हैं फाल्गुन माह की स्पेशल मेहंदी की डिजायन के बारे में-

फाल्गुन का माह रंगों का महीना भी कहलाता है. यह महीना उल्लास का भी होता है. जब फाल्गुन आता है तो चारों तरफ पीली सरंसों महकने लगती है. सर्दी जाने लगती है. धूप मीठी लगने लगती है. यह मौसम महिलाओं के लिए सजने संवरने का एक अच्छा मौसम माना जाता है. इस माह में सहालग का भी सीजन होता है जिसमें महिलाएं खूब सजती और संवरती हैं. मेहंदी को सोलक श्रंगार का हिस्सा माना गया है. इसलिए महिलाओं को हाथो में मेहंदी लगाना अच्छा लगता है.

राजस्थानी मेहंदी फाल्गुन के मौसम में मेहंदी की राजस्थानी स्टाइल खूब पसंद की जा रही है. मेहंदी की यह डिजाइन खूब पसंद की जा रही है. मेहंदी की यह डिजाइन सुदंरता में चार चांद लगा देती है.

राधा डिजाइन बात फाल्गुन की हो और जिक्र बृज का न हो ये तो संभव ही नहीं है. मेहंदी में की राधा डिजायन इस बार लोगों का दिल जीत सकती है. इस डिजायन में बृज की आर्ट भी दिखाई देती है.
अवध की डिजायन सुदंरता के मामले में अवध भी कुछ कम नहीं है. अवध की मेहंदी डिजाइन की खास बात ये है कि इस डिजायन में अवध की नजाकत की पूरा ध्यान रखा जाता है. ये डिजाइन युवतियों के बीच लोकप्रिय हो रही है.
कोल्हापुरी डिजाइन इस डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस डिजाइन की मेहंदी जब हाथों पर रची जाती है तो हाथों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है.
मैसूर डिजाइन मैसूर डिजाइन की मेहंदी हाथों की शोभा बढ़ाती है. यह डिजाइन तेजी से लोकप्रिय हो रही है. पूरे भारत में इस डिजाइन को पसंद किया जाने लगा है.