Karwa Chauth Styling Tips with Banarasi Saree: सुहागिन महिलाओं के जीवन में करवा चौथ का बहुत महत्व है. इस दिन वह अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और शाम में चांद की पूजा करके ही अपने व्रत को खत्म करती हैं. इस साल यह त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. ज्यादातर औरतें इस खास दिन साड़ी जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना ही पसंद करती हैं.


वैसे बदलते वक्त के साथ-साथ साड़ी के स्टाइल में भी बहुत चेंज आया है लेकिन, आज भी बहुत सी औरतें बनारसी साड़ी पसंद करती हैं. बनारसी साड़ी आपके लुक को बेहद खास और परफेक्ट बनाने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं करवा चौथ के साथ मौके पर बनारसी साड़ी की खास स्टाइलिंग के बारे में-


-आज कल बहुत सी महिलाएं इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इसके साथ ही आप ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज से भी अपने लुक को खास बना सकती हैं.
-कोशिश करें की जो ब्लाउज आप सेलेक्ट करें वह बड़े  बॉर्डर वाली हो. यह साड़ी के लुक को बेहद खास और ट्रेंडी बना देता है.
-बनारसी साड़ी के साथ उसके ब्लाउज पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आजकल मार्केट में बड़े बॉर्डर वाले एल्बो स्लीव्स, फुल स्लीव ब्लाउज बहुत आसानी से मिल जाता है. आप इसे यूज करके अपने करवा चौथ लुक को बेहद खास बना सकती हैं.
-आजकल बैकलेस बैक ब्लाउज का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है. ऐसे में आप बैकलेस बैक के साथ-साथ बोट नेक,  लोबैक ब्लाउज आदि स्टाइल को भी अपना सकती हैं.
-बनारसी साड़ी और स्टाइलिश बलाउज के साथ-साथ आप ज्वैलरी पर भी विशेष ध्यान दें. कोशिश करें कि हमेशा से हटकर कुछ नया एक्सपेरिमेंट करें.
-अगर आपकी बनारसी साड़ी बहुत पुरानी हो गई है तो उसे आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, प्लाजो पैंट आदि के रूप में स्टाइल कर सकती हैं. इसके अलावा लंहगा-चोली भी बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के खास मौके पर चाहती हैं गुलाबी निखार? रोज फेस पैक का करें इस्तेमाल


Karwa Chauth 2021: दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए सरगी की थाली में शामिल करें ये 4 चीजें, नहीं होगी कमजोरी