एक्टर जान्हवी कपूर और उनकी बहन खुशी कपूर की केमिस्ट्री जगजाहिर है. दोनों बहनें एक दूसरे को अक्सर ही स्पेशल ट्रीटमेंट देती नजर आती हैं. ऐसा ही एक और मौका सामने आया है. ख़ुशी कपूर और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने जान्हवी कपूर की लेटेस्ट तस्वीरों पर कमेंट कर सुर्खियां बटोर ली हैं. उन्होंने लिखा है- लेडीज एंड जेंटलमैन...! हां, हम जान्हवी और उनके नए लुक के बारे में बात कर रहे हैं और हां, हम इसके दीवाने हैं. एक ब्लैक एंड व्हाइट मिनी ड्रेस में लिपटी, एक तरफ जहां उनके ओओटीडी (आउटफिट ऑफ द डे) ने हमें मदहोश कर दिया है, किसी खास (बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया) के नाम वाला उनका पेंडेंट निश्चित तौर पर इस शो का स्टार है.
बता दें, जान्हवी कपूर को हाल ही में एक Airbnb इवेंट में देखा गया था, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि कुछ लोग अब Airbnb पर चेन्नई में उनके बचपन के घर को किराए पर दे सकेंगे. इस अवसर के लिए, अभिनेत्री ने लेस डिटेलिंग के साथ एक शानदार ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट को चुना, जिसकी कीमत आपको चौंका सकती है.
जान्हवी कपूर का स्टाइलिश लुक
हॉट एक्टर ने एलेसेंड्रा रिच प्लेड चेक लेस अप ड्रेस चुनी. इसकी कीमत 1.7 लाख रुपए है. उन्होंने इस पोशाक को जिमी चू रेने 100 मिमी फ्लोरल एप्लिक पंप्स के साथ पेयर किया. इसके साथ उन्होंने पर्ल ईयररिंग्स और एक डायमंड पेंडेंट भी कैरी किया. अगर आप इस डेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं, तो आपको इतनी मोटी रकम खर्च करनी होगी. डिवा अपने फिट पहनावे में गजब की नजर आ रही थीं. इस दौरान उन्होंने यूजुअल डार्क मेकअप किया था. उन्होंने, अपने बालों को एक डेलीकेट हाफ अप हेयरडो स्टाइल किया.
अगर आपने अभी तक ध्यान नहीं दिया है तो बता दें कि एक्ट्रेस का का यह डायमंड पेंडेंट उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का नाम फ्लॉन्ट कर रहा था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जान्हवी ने इस एसेसरी को कैरी किया है. वे इससे पहले भी एक प्रोग्राम में इस पेंडेंट के साथ नज़र आ चुकी हैं! हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह पेंडेंट जान्हवी का लेटेस्ट ट्रेडमार्क बन सकता है.
हो सकता है कि आपको ये बात पहले भी कहीं सुनी हुई लग रही होगी. तो हम आपको बता दें कि पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट भी अपने पेंडेंट पर 87 दिखाने के लिए जानी जाती हैं, यहां तक कि अपने कंगन में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स का नाम भी जोड़ती हैं. वहीं, जेन ज़ी के बीच जान्हवी का लुक काफी पॉपुलर हो रहा है.