Hair Fall in Rainy Season : मॉनसून का मौसम कई लोगों का पसंदीदा सीजन होता है, लेकिन इस सीजन में कई तरह की समस्याएं बढ़ने की भी संभावना होती है. खासतौर पर मौसम में नमी की वजह से स्किन और बालों से जुड़ी परेशानी होना काफी आम है. बरसात में सिडिक पानी के संपर्क में आने की वजह से हेयर फॉल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी इस सीजन में इस तरह की परेशानियों को झेल रहे हैं तो इससे बचाव के उपाय ढूढें. कुछ असरदार तरीकों से बरसात के दिनों में हो रहे हेयर फॉल की परेशानी को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-


बरसात में बालों को झड़ने से कैसे रोकें?


बारिश के पानी से बचाएं बाल


बरसात के पानी के संपर्क में आने की वजह से बाल झड़ने की परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि बारिश के पानी से अपने बालों को बचाएं. दरअसल, बरसात के पानी में वातावरण में मौजूद कई तरह के केमिकल्स और गंदगी मिली होती है, जिसकी वजह से बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. 


बालों को केमिकल ट्रीटमेंट न दें


बारिश के मौसम में अधिकतर लोगों को हेयर केमिकल ट्रीटमेंट लेने से बचना चाहिए. क्योंकि इस तरह के ट्रीटमेंट आपके बालों को काफी ज्यादा डैमेज कर सकते हैं. ऐसे में बालों डैमेज हो सकते हैं. 


टाइट हेयर स्टाइल से बचें


बरसात में ऐसे हेयर स्टाइल न करें, जिसकी वजह से आपके बालों में खिंचाव ज्यादा हो. ऐसा करने से बाल टूट सकते है. दरअसल, मौसम में नमी की वजह से स्कैल्प काफी कमजोर होते हैं. ऐसे में बालों में किसी भी तरह का खिंचाव होने से बाल झड़ सकते हैं. 


गीले न रखें बाल


बारिश में अगर आप किसी वजह से गीले हो जाए तो तुरंत अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने से आपके बाल टूटने से बच सकते हैं. 


डिस्क्लेमर: इस खबर में जिस बीमारी के बारे में हमने बताया है, वह सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कोई भी दवा या नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें.


यह भी पढ़ें-


कान की खुजली से परेशान हैं तो इन बातों पर करें गौर, सिर से जुड़ी हो सकती है समस्या
क्यों दी जाती है बादाम भिगोकर और छीलकर खाने की सलाह, ये है असली वजह