How To Straighten Hair At Home: बालों (Hair)को मुलायम(Soft) और स्ट्रेट(Straight) रखने के लिए महिलाएं कौन से उपाय नहीं अपनाती हैं. जिसके लिए वह महंगे सैलुन में कई कीमती समय के साथ पैसे भी खर्च कर देती हैं पर रिजल्ट के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिल पाता. वैसे तो आपने बाजार में मौजद महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैये शैंपू, कंडीशनर, हेयरस्पा और स्मूदनिंग का भी इस्तेमाल किया होगा पर इसका कोई फायदा नहीं मिल पा रहा होगा. 


आपको बतादें कि अगर आप बालों को हेल्दी बनाने के लिए नैचुरल चीजों या तरीकों का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपके बालों की हेल्थ के लिए अच्छे तो रहेंगे ही साथ ही पैसे भी कम खर्च होंगे.  बालों पर ड्रायर, टाॅन्ग्स, स्ट्रेटनर और हेयर कलर बहुत ही रफ इफेक्ट डालते हैं. जो आपके बालों को पूरी जरह से बेजान बना देते हैं. इनका नेचुरल तेल और मॉइश्चर धीरे धीरे खत्म होने लगता है जिसके कारण आपको दोमुहे बाल की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. आप इनसे बचने के लिए इस घरेलू नुस्खे को एक बार अपना सकती हैं. आइए जानें इसे कैसे घर पर करें इस्तेमाल. 


एलोवेरा और नारियल तेल के पैक का करें इस्तेमाल
आप घर पर ही हेयर पैक बना सकती हैं. इस पैक को आप चाहें तो रोजाना या फिर हर बार बाल धोने से पहले लगा लें. यह हेयर पैक ऐलोवेरा जेल और नारियल तेल से बनता है. जो आपके बालों का जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा.


अच्छे से करें मसाज
एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें. अगर आपके पास एलोवेरा पेड़ है तो इसका फ्रेश पल्प का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अब इस जेल में नारियल तेल मिला लें. अगर जैतून का तेल है तो उसे भी मिला लें. अब इसे अच्छे से मिक्स करें. अब अपने बालों में और स्कैल्प में इसे थोड़ थोड़ा कर के लगाएं और मसाज करते हुए इसे जुड़ा बनाकर अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें. इसे आप रात भर भी लगा कर छोड़ सकती हैं. अब अगले दिन आप माइल्ड शैंपू से बाल को धोलें. धोने के बाद आपके बाल पहले से सॉफ्ट और मैनेजेबल हो जाएंगे.


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-Aloe Vera and Rice Water: दाग धब्बे हटाने क लिए इस्तेमाल करें ये पानी, खिल उठेगा चेहरा


Skin Care: गर्मी में चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम