आरती सिंह 25 अप्रैल, 2024 को अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंध गईं. शादी समारोह इस्कॉन मंदिर में आयोजित हुआ, जहां आरती के भाई और अभिनेता-कॉमेडियन, कृष्णा अभिषेक और पत्नी कश्मीरा शाह और उनके मामा, एक्टर गोविंदा भी मौजूद रहे. वहीं, अब आरती ने अपना ब्राइडल लुक भी फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जिससे फैंस की नजरें नहीं हट पा रही हैं. आरती का ब्राइडल वायरल हो रहा है और नेटिजेंस को उनका दुल्हन अवतार खूब पसंद आ रहा है. आइये हम भी देखते हैं दुल्हन आरती का खूबसूरत लुक.


आरती सिंह का ब्राइडल लुक


आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्राइडल शूट से अपनी कई तस्वीरें साझा की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “दुल्हन #DipakKiArti.” आरती ने अपने लहंगे के लिए सुर्ख लाल और सुनहरे रंग की थीम को चुना था. यहां तक कि उन्होंने दुल्हन की ज्वेलरी में भी सोने की डिटेलिंग के साथ लाल रंग को शामिल किया. फैंस उनकी पसंद को काफी पसंद कर रहे हैं. 


नेटिजेंस ने आरती के लिए अपना प्यार और प्रशंसा दिखाने के लिए कमेंट बॉक्स में जमकर प्यार लुटाया. एक शख्स ने लिखा, “सच में आरती लग रही है ब्राइडल. इतनी सुंदर दुल्हन बहुत समय बाद देखी इंडस्ट्री में.” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “खूबसूरत दुल्हन❤ आपकी शादी के सभी कपड़े खूबसूरत थे. सुखी वैवाहिक जीवन❤.” जबकि एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "बधाई हो आरती❤️ BB13 की ओर से हम जानते हैं कि आपने अपने विशेष दिन का कितने समय से इंतजार किया था, आपके लिए बहुत खुश हूं, आप सभी प्यार और खुशियों की हकदार हैं❤️" एक अन्य ने लिखा, "बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन दुल्हन ❤️❤️❤️ आखिरकार लाल जोड़े में एक दुल्हन."


आरती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दीपक चौहान से उनकी चाची के माध्यम से मिली थीं, जो मैचमेकर के रूप में काम करती थीं. कई संभावित साझेदारों से मिलने के बावजूद, आरती तब तक किसी से नहीं जुड़ी जब तक कि दीपक साथ नहीं आए और वास्तविक प्रयास नहीं किया. वहीं, नवी मुंबई से अंधेरी में शिफ्ट होकर दीपक भी उनके करीब आ गए. दीपक एक सफल बिजनेसमैन हैं और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक भी हैं. वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.






आरती के ब्राइडल लुक की वापस बात करें, तो उन्होंने लाल लहंगे के साथ गोल्डन और रेड के कॉम्बिनेशन में ज्वैलरी को चुना था. साथ में माथा पट्टी, नथ, रिंग्स और चूड़ियों के साथ हाथ में कलीरा भी पहन रखा था. लेकिन जिस एक चीज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वह है आरती के माथे पर सजी कुमकुम की बिंदी. उन्होंने 80 और 90 के दशक में चले इस ब्राइडल ट्रेंड को फॉलो किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. हेयर स्टाइल के लिए आरती ने रेगलुर फ्लोरल बन को छोड़ जिपसी फ्लावर्स के साथ बन बनाया और साथ में लंबी चोटी को जोड़ा. मेकअप के लिए आंखों पर न्यूड ब्राउन आईशैडो और न्यूड शेड की लिप्स्टिक के साथ उन्होंने अपना ब्राइडल लुक पूरा किया.


आरती और दीपक की शादी एक भव्य समारोह थी, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया.  कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर भी शादी में नजर आए. इसके अलावा आरती सिंह के बिग बॉस 13 के साथी शेफाली जरीवाला, विशाल आदित्य सिंह और हिंदुस्तानी भाऊ भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे.