Oil For Thick Eyebrow: जिस तरह से लंबे घने और काले बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं उसी तरह घनी आईब्रो चेहरे को सुंदर दिखाती है.ओवरऑल कहने का मतलब है कि आई से जुड़े पार्ट्स अच्छे हो तो महिलाएं सुंदर दिखती हैं. हालाकी, कुछ लोगों के बालों का ग्रोथ कम होता है तो उनके आइब्रो के बाल भी कम ही होते हैं, जो कि महिलाओं के लिए परेशानी की वजह बन जाती है, क्योंकि बोल्ड आईब्रो इन दिनों फैशन बन गया है.


मोटी आइब्रो लेडीस की पहली पसंद बन रही है, वैसे तो पतली आइब्रो को घना बनाने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट  मिल रहे हैं. लेकिन इन तेलों में इतने केमिकल्स रहते हैं कि अपना बुरा प्रभाव भी छोड़ते हैं. ऐसे में आप घर पर ही खास तरह का तेल तैयार कर सकते हैं जिससे फायदा मिलना मुमकिन है


कैसे बनाएं आईब्रो के लिए तेल?


आईब्रो के लिए तेल बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच जैतून का तेल ले लीजिए. इसमें इतनी ही मात्रा में कैस्टर, बादाम और नारियल का तेल भी मिला लीजिए. इस मिश्रण को गैस पर हल्का गर्म कर लें, अब चेहरा साफ करने के बाद आईब्रो पर इस तेल को हल्का गर्म ही लगाएं.रात भर के लिए आईब्रो पर तेल लगा रहने दें. हर दिन इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ दिन में आइब्रो घनी और खूबसूरत नजर आने लगेगी.इसके अलावा आप प्याज का रस भी आइब्रो पर लगा सकते हैं. इससे भी बालों की ग्रोथ जल्दी होती है और आपकी आइब्रो काली और घनी बनती है.आंवला जूस, एगयोक भी फायदेमंद साबित हो सकती है.


ये तेल लगाने के फायदे



  • इस मिश्रण को कई तरह के तेल से मिलाकर बनाया गया है और सभी तरह के गुण इस तेल में मौजूद हैं.

  • इस तेल में मौजूद जैतून के तेल में विटामिन ए और ई पाए जाते हैं जो हेयर ग्रोथ में फायदेमंद होते हैं

  • कैस्टर ऑयल की बात करें तो इसमें फैटी एसिड और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है ये आइब्रो के बालों को टूटने से भी बचाता है.

  • इस में बादाम का तेल भी मिलाया गया है बादाम के तेल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, आईब्रो को घना बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

  • इसमें मौजूद नारियल का तेल आइब्रो को हाइड्रेट रखेगा और इसकी ग्रोथ जल्दी होगी.


ये भी पढ़ें: क्या मुंह जरूरत से ज्यादा सूखा रहता है? नहीं बनता सलाइवा? कहीं आपको ये बीमारी तो नहीं!