भारत में कई राज्य ऐसे हैं जो आज भी अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं के लिए जाने जाते हैं जैसे राजस्थान, मश्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर आदि. इन राज्यों की न सिर्फ परंपराएं ब्लकि पहने जाने वाले परिधान और गहनों का भी उतना ही महत्व है जितना पहले हुआ करता था. हालाकिं आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस को पारंपरिक गहने पहने देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा राजस्थान के गहने मशहूर हैं जिसे पहनने की परंपरा काफी पुरानी है. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो आज भी अपनी हस्तशिल्प कलाओं के लिए जाना जाता है. चलिए हम यहां आपको राजस्थान के उन गहनों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप किसी भी त्यौहार या घर के कार्यक्रम में अपनी हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.


मांग टीका- आप हर ड्रेश के साथ मांग टीका पहनती होंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि मांग टीका राजस्थान के पारंपरिक गहनों का एक हिस्सा है. ऐसा भी कहा जाता है कि जब  राजस्थान में विवाह होता है तो महिलाओं के लिए ये पहनना अनिवार्य होता है.


नथ- नाक में पहनने जाने वाली नथ जिसे नोज पिन भी कहा जाता है, राजस्थान में महिलाएं अपनी नाक में रिंग जैसी गोल नथ पहनना काफी पसंद करती हैं. आप भी ऐसा क्लासी लुक पाने के लिए अपनी नाक में नोज पिन को अलग-अलग तरह से पहन सकती हैं.


लाख की चूड़ियां- जब भी हम राजस्थान के गहनों की बात करते हैं तो उसमें लाख की चूड़ियों को ना शामिल किया जाए. ऐसा हो ही नहीं सकता हैं क्योंकि लाख की चूड़िया राजस्थान की हस्तशिल्प कलाओं का एक खूबसूरत नमूना है. इसे महिलाएं घाघरा चोली के साथ पहनना पसंद करती हैं.


ये भी पढ़ें-कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


शादी में अधिक वजन वाली महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत