हर सीजन में लड़कियों का स्टाइल बदलता रहता है. इस बार भी गर्मी आते ही लड़कियों ने अपना वार्डरोब बदल लिया होगा लेकिन प्लाजो हर सीजन में हर लड़की का पसंददीदा कपड़ा रहता है तो इस गर्मी में भी लड़कियां कुछ ऐसा पहनना चाहेगीं, जिससे आराम भी मिले और वो स्टाइलिश भी दिखे तो इस लिहाज से प्लाजो सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है. इसे हर महिला चाहे वह मैरिड हो या अनमैरिड हो आराम से पहन सकती है. इसे अलग-अलग चीजों के साथ पहना जा सकता है. घर पर रहना है तो इसे अलग तरीके से पहना जा सकता है. अगर बाहर जाना है या ऑफिस जाना है तो इसे अलग तरह से पहना जा सकता है. आइये जानते है ब्लैक प्लाजो को अलग-अलग चीजों के साथ कैसे पहना जा सकता है.


शर्ट के साथ ब्लैक प्लाजो पहनें- आप प्लाजो के साथ शर्ट भी पहन सकती हैं क्योंकि आजकल प्लाजो के साथ शर्ट पहनने का काफी ट्रेंड है. ज्यादातर महिलाएं स्टाइलिश लुक पाने के लिए प्लाजो के साथ शर्ट ही पहनना पसंद करती हैं क्योंकि इसमें महिलाएं न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि यह कंफर्टेबल भी होते हैं. आप ब्लैक प्लाजो के साथ हर कलर की शर्ट को आसानी से पहन सकती हैं. इसके अलावा आप एक क्लासी लुक पाने के लिए ओवरसाइज शर्ट भी पहन सकती हैं.


श्रग के साथ पहने प्लाजो- आपके पास प्लाजो के साथ श्रग को भी पहनने का ऑप्शन है. आप इसे कहीं भी आसानी से पहनकर जा सकती हैं. इसके अलावा आप इसे डिफरेंट तरीके से स्टाइल भी कर सकती हैं. जैसे- आप श्रग के साथ शर्ट टॉप या फिर कोई कलरफुल टॉप भी पहन सकती हैं. आप इसके नीचे प्लेन टॉप भी पहन सकती हैं और इसके ऊपर कलरफुल श्रग या प्रिंटेड श्रग भी बना सकती हैं. यकीनन यह ड्रेस आपके एक डिफरेंट लुक देगी.


टॉप के साथ प्लाजो पहने- आप प्लाजो को टॉप के साथ पहन सकती हैं. बाजार में आपको कई तरह के स्टाइलिश टॉप आसानी से मिल जाएंगे. आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं. आप इसके साथ बन हेयरस्टाइल या फिर पोनीटेल भी बना सकती हैं अगर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं.


लॉन्ग कुर्ती के साथ प्लाजो पहने- गर्मी के दिनों में आप ब्लैक प्लाजो के साथ लॉन्ग कुर्ती को पहन सकती हैं. प्लाजो के साथ कुर्ती पहनने से न सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि आपको गर्मी भी नहीं लगेगी. लॉन्ग कुर्ती को प्लाजो के साथ आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं. आप इसे शॉर्ट कुर्ती के साथ या फिर स्टाइलिश नेक वाली कुर्ती के साथ पहन सकती हैं.


ये भी पढ़ें-ब्लैक ड्रेस के साथ करें ट्राई ये लिपस्टिक के शेड्स, दिखेंगी सबसे हटकर


जीन्स खरीदने से पहले जान लें बातें, नहीं होगी दिक्कत