आम हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं क्योंकि वो खाने में भी बहुत ही रसीले और स्वादिष्ट होते हैं. भारत में बहुत बड़ी संख्या में लोग आम के दीवाने होते हैं. बाजार में भी इसकी कई किस्में मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह आम सेहत को फायदा पहुंचाता है, उसी तरह ज्यादा आम खाने के कई नुकसान भी होते हैं. आज हम आपको उन्हीं नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.  


आम के सीजन में उन्हें पकाने के लिए अक्सर कई तरह के केमिकल्स का यूज किया जाता है. जो हमारे शरीर को बहुत भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इनमें से कई केमिकल्स आम को धोने के बाद भी उसपर से नहीं हटते. इसलिए आम को बड़े ही ध्यान से और लिमिट में ही खाना चाहिए. यहां पढ़ें नुकसान.


1. वेट बढ़ना - आम में का ज्यादा सवन करना आपका वजन बढ़ा सकता है, इसलिए हमें सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए.


2. पिंपल्स की समस्या – आम की तासिर गर्म होती है. जिसके ज्यादा सेवन से हमारे शरीर में पर फुंसी और मुंहासों भी निकल सकते हैं. इसलिए जिनकी स्किन में ऐसी परेशानी होती है उन्हें आम का सवन कम करना चाहिए.


3. शुगर बढ़ाना – जिन लोगों को शुगर की बीमारी होती है उनको आम को सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि नेचुरल शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.


4. पाचन खराब होना - आम में बहुत ज्यादा फाइबर होता है. इसके अधिक सेवन से पेट खराब होना या दस्त लगने की समस्या हो सकती है. अक्सर देखा जाता है कि कई लोग रात के वक्त आम खाते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपकी पाचन शक्ति खराब हो जाती है. इसलिए आम को सुबह के नाश्ते के समय, दोपहर में लंच के बाद ही खाना फायदेमंद होता है.


ये भी पढ़ें-


Iron Deficiency: आपके स्वभाव में आ गया है चिड़चिड़ापन, हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव


Weight Loss Tips: सुबह खाली पेट पीएं Apple Cider Vinegar, तेजी से कम होगा वजन