Early Relationship Mistakes: ज्यादातर लोग नई-नई रिलेशनशिप को लेकर इतने उत्साहित रहते हैं कि रिश्ते की शुरुआत में ही अपना बेस्ट देने की कोशिश करने लगते हैं. हड़बड़ी में वो अपना सबकुछ झोंक देना चाहते हैं, ताकि रिश्ते की शुरुआत बेहतरीन हो. वैसे से तो इस बात में कोई बुराई नहीं है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो आगे भारी पड़ जाती हैं. आइए जानते हैं कि नए-नए रिश्ते में आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.


बहुत जल्दबाजी करना- अगर रिश्ते को लंबा रखना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है संभल-संभलकर आगे बढ़ना. नए रिलेशनशिप में सब कुछ जल्दी-जल्दी करने से बचना चाहिए. अगर कोई आपको पसंद है तो बात को धीरे-धीरे आगे बढ़ाएं. रिश्ते को नाम देने की जल्दबाजी से बचें. रिश्ते को मजबूत होने के लिए पूरा समय दें. बहुत जल्दबाजी मचाने पर आप कुछ ऐसी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर पछतावे का कारण बन सकते हैं. चट मंगनी, पट ब्याह वाली बात से दूर ही रहें.


पिछले रिलेशनशिप से तुलना- आप जिंदगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाएं, पिछले रिश्ते की याद दिल के एक कोने में कही रह ही जाती है. नए रिश्ते में जाते समय अपने एक्स को दिमाग से बाहर रखें और नए पार्टनर की तुलना पिछले से न करें. आमतौर पर लोग इसका जिक्र अपने पार्टनर से  भी कर देते हैं. यहीं से गड़बड़ियां होनी शुरू हो जाती हैं. कोई भी खुद की तुलना दूसरों से करना पसंद नहीं करता है. इससे नए पार्टनर को लगने लगता है कि आप अभी तक पुराने रिश्ते से उबर नहीं पाए हैं.


रिश्ते को बचाने की एकतरफा कोशिश- हर रिश्ते में झगड़े और मनमुटाव होते हैं लेकिन इसे दूर करने की कोशिश दोनों तरफ से होनी चाहिए. अगर रिश्ते में बार-बार आपको ही झुकना पड़ता हो तो समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ है. आपको बिना देर किए पार्टनर से इस बारे में बात करना चाहिए. अगर रिश्ता बचाने की कोशिश सिर्फ एकतरफा है तो वैसे भी ये रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चलेगा. रिश्ते को बचाने का प्रयास हर बार आप ही ना करें.


नए रिलेशनशिप में पूरी तरह डूब जाना- कई लोग नए-नए रिलेशनशिप में खुद को पूरी तरह सरेंडर (surrender) कर देते हैं. नए-नए प्यार में पार्टनर को खुश करने के चक्कर में अपनी पूरी दिनचर्या ही पार्टनर के हिसाब बना लेते हैं. शुरू-शुरू में ये रोमांटिक लग सकता है लेकिन कुछ समय के बाद इस तरह का प्यार दोनों के लिए घुटन बनने लगता है. अपने दोस्तों और परिवार के लिए समय निकालना न भूलें.


Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान


Relationship Tips: पार्टनर को धोखा देने का है अफसोस? ऐसे करें रिश्ते की नई शुरुआत