गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे में कई लोग अपने चेहरे पर आई हुई टेनिंग से परेशान रहते हैं. टेनिंग की वजह से चेहरे का रंग इन सब में दब जाता है. आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे पर आई टेनिंग से निजात पा सकते हैं.


गर्मी के मौसम में त्वचा का ख्याल रखना भी जरूरी हो जाता है, सूरज की यूवी किरणें हमारे चेहरे को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन्हीं सूरज की किरणों की वजह से हमें टेनिंग का सामना करना पड़ सकता है. इन सब में आप चेहरे पर कितनी ही सन्सक्रीम लगा लें, चेहरे को कवर कर लें. लेकिन इन सब में चेहरे पर टेनिंग को आने से रोकने में हम कहीं ना कहीं कामयाब नहीं हो पाते.



टेनिंग के लिए हैं घरेलू उपाय
1- दो बड़े चम्मच शहद में नींबू का रस मिला लें. अब चेहरे को धोकर आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें. इसको लगाने के बाद अपने चेहरे को 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ऐसा 15 दिन लगातार करने से आपके चेहरे से टेनिंग गायब हो जाएगी.


2- दही और टमाटर से बना पेस्ट भी चेहरे के लिए कारगर सिद्ध हो सकता है. इसके पेस्ट से चेहरे पर ग्लो आने के साथ साथ चेहरे पर से टेनिंग भी गायब हो जाती है. एक टमाटर को मैश करके उसे दो चम्मच दही में मिला लें. और इस पेस्ट को धुले हुए चेहरे पर लगा कर 15-20 मिनट बाद धो लें. इससे आपके चेहरे पर से टेनिंग धीरे धीरे कम होती जाएगी.


3- टेनिंग से लड़ने के लिए पपीता भी बेहद कारगर सिद्ध हो सकता है. पपीता चेहरे पर आए डार्क सर्कल्स को भी दूर करता है.पपीते को मैश कर लें और अब उसमें कुछ मात्रा में दुध मिला लें. अब इसका पेस्ट बना कर इसे अपने चेहरे पर लगा लें, इस पेस्ट से आपके चेहरे पर भी निखार आएगा और टेनिंग भी कम होगी.


4- बेसन और दही का फेस पैक भी असरदार हो सकता है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच बेसन लें और उसमें दो बड़े चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे त्वचा पर अच्छी तरह लगा लें. अब इसे सूखने पर धो लें. इस पैक से न सिर्फ टेनिंग दूर होगी बल्कि चेहरे पर निखार भी आएगा. कुछ दिनों तक हर रोज इसे लगाएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: चीनी और शक्कर को एक ही चीज समझते हैं, तो आज जान लें दोनों में फर्क, कौन है ज्यादा फायदेमंद