अभिभावकों को बच्चे के नखरे, गुस्से, जिद और चीख-चिल्लाहट को काबू करना सबसे चुनौतीपूर्ण काम है. अक्सर लोगों को उनके नखरों से निबटने का तरीका बस एक ही आता है. उनके हाथ में गैजेट थमा दिया जाए, तो बच्चे शांत हो जाएंगे. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि स्क्रीन पर ज्यादा समय बच्चों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. आपको बच्चों के नखरों का मुकाबला करने के लिए कुछ आसान विकल्पों के बारे में जानना चाहिए.


बच्चे को शांत कराएं
जब आपका बच्चा चीखता या चिल्लाता है, तो सबसे पहला काम उसे शांत कराने का होना चाहिए. उसकी क्रियाओं पर आप प्रतिक्रिया न करें. इससे बच्चा खुद ब खुद शांत हो जाएगा.


उसके साथ खेलें
मासूम खेलना पसंद करते हैं, इस तरह उनके साथ खेलना उनके नखरों से निबटने का बेहतरीन तरीका है. नई गतिविधियां भी उनको रचनात्मक बनाने का काम करेगी और उनको व्यस्त रखेगी.


उससे विकल्प पूछें
धैर्यपूर्वक अपने बच्चे से उस विकल्प के बारे में पूछें जो उसे शांत कराने में मदद कर सके. लेकिन एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि विकल्प ऐसे नहीं होने चाहिए जिसको आपने खारिज कर दिया है.


उसके लिए गाना गाएं
बच्चे के लिए गाना गाना शांत कराने की सबसे आसान तरकीब है. आप चाहें तो कोई म्यूजिक बजा सकते हैं या चिड़चिड़ा होने पर उनके लिए गाना गा सकते हैं.


बच्चे को गले लगाएं
गले लगना और पुचकारना उस वक्त ज्यादा कारगर होता है जब आपका बच्चा उदास या अकेला हो. ये तरकीब भावनात्मक दुख को कम करने में मदद करेगी.


गहरी सांस छोड़ें
अगर आपका बच्चा हताश है, तो उसे गहरी सांस लेने को कहें. आप उसे गहरी सांस लेने का तरीका बताएं. भावनात्मक रूप से बच्चे की परेशानी में ये तरीका बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा.


लाइट को बुझा दें
कभी-कभी सभी लाइट का बुझाना बच्चे को शांत कराने का सबसे ज्यादा प्रभावी तरीका होता है. अगर दिन का समय है, तो आप पर्दा गिरा सकते हैं. नवजात शिशुओं को चुप कराने के लिए अंधेरे का इस्तेमाल किया जाता है.


उसे बाहर ले जाएं
बच्चे के साथ चहलकदमी उसे शांत कराने में मददगार हो सकती है. ताजा हवा का झोंका बड़ा उपयोगी साबित हो सकता है जब आपका बच्चा घर की चहारदीवारी में बंद हो.


ध्यान भटकाएं
उससे उसके पसंदीदा रंग, स्कूल का पसंदीदा जूता के बारे में पूछें. इससे बच्चे का ध्यान भटकाने में मदद मिलेगी. आप उससे ये भी पूछ सकते हैं कि सबसे रोचक घटना आज क्या घटी?


ये भी पढ़ें


CO-WIN एप में अब मिलेगी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन नियमों में किया बदलाव