How To Get Rid Of Socks Smell: गर्मी हो या सर्दी कुछ लोगों के जुराब से हमेशा ही बदबू आती रहती है. इस सर्दियों के मौसम में जो लोग ठंड से बचने के लिए हर वक्त मोजे पहन रहे हैं उनके मोजे से जब बदबू आती है तो आसपास के लोग भी परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी ऑफिस मौजे पहन कर जाते हैं और इससे बदबू आने के कारण आपको शर्मिंदगी महसूस होती है तो आपको इसे नजरंदाज करने के बजाए इससे बचने के उपाय ढूंढने चाहिए.आई जानते हैं इसके बारे में


क्यों आती है जुराब से दुर्गंध?


अगर हमें किसी चीज से छुटकारा पाना है तो सबसे पहले इसके पीछे का कारण जानना चाहिए, दरअसल बदबू पसीने के कारण आती है.अगर आपको नॉर्मल पसीना आता है तो ये बहुत ही सामान्य सी बात है, लेकिन ये ज्यादा मात्रा में होता है तो आप फंगल इन्फेक्शन है या हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित हैं. गंदगी के कारण भी मोजे से बदबू आती है इसे हम ब्रोमोडोसिस कहते हैं.पैरों को न धोने या मोजे न बदलने से आपके पैरों में ज्यादा बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, इससे पैरों से दुर्गंध आ सकती है.आपको ये भी बता दें शरीर में बहुत सारे डेड स्किन सेल्स होते हैं परंतु ये डेड स्किन सेल्स पैरों में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं और जाहिर सी बात है इनमें बैक्टीरिया की उपस्थिति होती है. जैसे ही डेड स्किन सेल्स और पसीने मिलते हैं तो डेड स्किन में उपस्थित बैक्टीरिया और बाहरी बैक्टीरिया पसीने में मिलकर पसीने को दुर्गंध युक्त बना देते हैं और जब यही पैरों का पसीना मोजे में जाता है तो मोजे इसे अपने अंदर उसे सोख लेता है. जब वो थोड़ा सूख जाता है तो बदबू के रूप में बाहर निकलने लगता है. इस वजह से मौजे से बदबू आने लगते हैं.


नमक वाले पानी से पैर साफ करें- पैरों को देखभाल की बहुत जरूरत होती है. आप अपने पैरों को नियमित रूप से धोएं और मॉइश्चराइज करें. इसके अलावा आप नमक के पानी से पैर को साफ कर बदबू से निपटने में मदद ले सकते हैं. जब आप नमक और गरम पानी में अपने पैरों को थोड़ी देर रखते हैं तो इससे वो बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जो आपके पैरों में बदबू पैदा कर रहे हैं.


लैवेंडरऑयल से मालिश- पैरों में लैवेंडर ऑयल से मालिश करने से दुर्गंध को खत्म किया जा सकता है, लैवेंडर बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. लैवेंडर के तेल को अपने पैर की उंगलियों के बीच में जरूर लगाएं, जहां बैक्टीरिया सबसे ज्यादा पर बदबू कर सकते हैं, मालिश के बाद सोने से पहले अपने मोजे को वापस पहले ताकि आपके पैरों में मालिश का अच्छा असर पड़े


एप्पल  विनेगर से पैर साफ करें- पैरों से बदबू दूर करने के लिए आपको गर्म पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पैर को सोक करें. पैरों को 15 मिनट के लिए ऐसे ही पानी में छोड़ दें. एप्पल साइडर विनेगर मैं एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पैरों से बदबू आने की समस्या को खत्म कर सकते हैं.


बेबी पाउडर का इस्तेमाल- पैरों में से बदबू बैक्टीरिया की वजह से आती है. यही बैक्टीरिया है जो पैरों में दुर्गंध पैदा करते हैं और पसीने की नमी की वजह से बैक्टीरिया वहां पनपते हैं. पैरों में पसीने को रोकने के लिए आप मोजे में बेबी पाउडर डालकर सकते हैं या फिर नमी सोखने वाले मोजे पहन सकते हैं. इसके अलावा पैरों में एंटीबायोटिक क्रीम भी लगा सकते हैं.


फिटकरी से पैर साफ करें-गुनगुने पानी में फिटकरी डालकर इससे पैरों को साफ करें, पैर साफ होने के बाद पैरों पर फिटकरी का पाउडर छिड़क दें.इससे भी मोजे से बदबू नहीं आएगी.


ये भी पढ़ें: Healthy Hair: हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बालों की चाहत? अपने 'फूड रूटीन' में इन 6 पौष्टिक आहारों को जरूर करें शामिल