Jewellery Hacks : हर महिला को ज्वैलरी का शौक होता है. ऐसे में उसका कलेक्शन रखना उनको बहुत अच्छा लगता है. गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम जैसी महंगी ज्वैलरी के अलावा उनके पास आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कलेक्शन सबसे अधिक होता है. इन सबके बीच बहुत जरूरी हो जाता है कि महंगे जेवरों के साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी को सही से स्टोर करके रखें. लेकिन ऐसा होता नहीं है. कई बार सही तरीके से ना रखने की वजह से ज्वैलरी खो जाती हैं या टूट जाती हैं और खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है. ऐसे में ज्वैलरी पर खर्च किए पैसे भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं. ऐसा ना हो इसके लिए हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज, जिसकी मदद से आप ज्वैलरी की अच्छी तरह से स्टोर कर सकतीं हैं.

चीज़ ग्रेटर पुराने हो गए चीज़ ग्रेटर का इस्तेमाल आप रोज पहनने वाले इयररिंग्स के लिए करें. इसके होल में इयररिंग्स आसानी से फंस जाते हैं.

ओल्ड वुड पुरानी लकड़ियों को हम बेकार समझ कर साइड में रख देते हैं, पर इस लकड़ी का इस्तेमाल आप नेकलेस होल्डर के रूप में भी कर सकतीं हैं.

वाइन कॉर्कअगर आपके यहां वाइन की बॉटल है तो उनके कॉर्क को एक फ्रेम में चिपका कर इसमें रिंग, इयर रिंग्स, ब्रेसलेट लगाएं.

विंटेज टेनिसपुराने हो चुके टेनिस को फेंकने के बजाए आप इसे इयररिंग्स या नेकलेस के लिए यूज कर सकती हैं.

केक स्टैंड अगर आपका केक स्टैंड पुराना हो गया है और अब इसका कोई यूज नहीं है तो आप छोटी-छोटी ज्वैलरी जैसे टॉप्स, रिंग आदि इसमें रख सकती हैं.

विंडो फ्रेमघर की पुरानी विंडो फ्रेम को नया लुक देने के लिए फ्रेम में थ्रेड लगाएं और उस पर ज्वैलरी को हैंग करें. इसे आप घर की किसी भी वॉल पर लगा सकती हैं.

हैंगरकपड़े हैंग वाले पुराने हैंगर में आप नेकलेस, ब्रेसलेट को आसानी से टांग सकती हैं. इसमें ज्वैलरी उलझती भी नहीं है.

ओल्ड रैकघर की पुरानी हो चुकी रैक को कलर फुल तरीके से पेंट करवाकर, आप इसे ज्वैलरी की अलमारी बना सकती हैं.

टी कपपुराने और टूटे हुए कप में आप डेली पहनने वाली ज्वैलरी रख सकती हैं, जिसको निकालना और रखना आपके लिए आसान होगा.

शॉवर कर्टन हुक्सपुराने हो चुके इन हुक्स का यूज अगर आप कहीं नहीं कर रहीं हैं तो लंबाई में कटी लकड़ी में शॉवर कर्टन हुक्स लगाकर ज्वैलरी हैंग कर सकती हैं.

आइसक्रीम स्टिक्सआप इस स्टिक्स से कई तरह के डिफरेंट डिजाइन के स्टैंड बनाकर ज्वैलरी को रख सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें :- Glam Looks: देखिए कैसे फीके से लुक में एंटीक ज्वैलरी पहन जान भर देती हैं Sonam Kapoor... एक्ट्रेस से लें स्टाइलिंग टिप्स

Fashion Tips: अपने नेकलाइन के अनुसार चुनें ज्वेलरी, दिखेंगी खूबसूरत