Diwali Home Decoration Ideas: दिवाली मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्योहार है. दिवाली पर घरों में साफ-सफाई की जाती है. दिवाली को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह नज़र आता है. इस दिन घरों में उत्सव जैसा माहौल होता है. दिवाली पर सजावट और घर को नया लुक देने के लिए लोग नए आइडिया ढूंढते हैं. मार्केट में डेकोरेशन आइटम्स की बहार सी आ जाती है. आपको एक से एक महंगी चीजें मिल जाएंगी. ऐसे में अगर आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं, लेकिन बजट थोड़ा कम है तो हम आपको ऐसे कई आइडिया दे रहे हैं जिससे आप अपने घर को शानदार लुक दे सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा. ये हैं कुछ सिंपल और सस्ते दिवाली डेकोरेशन आईडिया जो आपके काम आ सकते हैं.


1- पेपर लैम्प- दिवाली पर दीए या कैंडल को कवर करने के लिए आप रंगीन पेपर से बने पेपर लैम्प खरीद सकते हैं. ये लैंप कैंडल कवर की तरह काम करेंगे. आप चाहें तो कलरफुल पेपर से इन्हें घर पर भी बना सकते हैं. रंगीन पेपर को स्टार, सर्कल या किसी दूसरे डिज़ाइन में काट कर लैंप जैसी शेप दें. अब इसे किसी दीए या मोमबत्ती के ऊपर रख दें. इससे घर को शानदार लुक मिलेगा. 


2- कांच के बाउल और गिलास- दिवाली पर सजावट के लिए आप रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के गिलास और बाउल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आप गुलाब और गेंदा के फूलों की पत्तियां डालकर फ्लोटिंग कैंडल या दिए जला कर किसी कोने में रख सकते हैं. आप चाहें तो सेंटर टेबल पर भी इसे रख सकते हैं. ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं.


3- रंगोली- दिवाली पर रंगोली बनाकर भी घर को खूबसूरत बना सकते हैं. कलरफुल रंगोली के डिज़ाइन काफी आकर्षक लगते हैं. दिवाली पर घर को सजाने का ये सबसे सस्ता और सिंपल तरीका है. आजकल मार्केट में रंगोली के लिए स्टेंसिल भी मिलते हैं. आप रंगोली को फूलों और दीयों से भी सजा सकते हैं.
 
4- कलरफुल दीये और मोमबत्ती- दिवाली पर आप घर को खूबसूरत बनाने के लिए कलरफुल दीये और मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दीए काफी सस्ते होते हैं. आप चाहें तो मार्केट से प्लेन दीये लाकर इन्हें कलर करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन्हें किसी भी थीम के साथ रंग सकते हैं. आप चाहें तो दीयों की जगह कलरफुल कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


5- लाइट और फूल- दिवाली पर रंगीन लाइट खूब मिलती हैं. इस बार आप अपने घर को थोड़ा अलग लुक देने के लिए फेयरी लाइट लगा सकते हैं. आप चाहें तो किसी कमरे या लिविंग रूम में फोटो के बीच में भी ये लाइट्स लगा सकते हैं. इसके अलावा ताजा फूलों से भी आप घर को सजा सकते हैं. आजकल मार्केट में आर्टिफिशियल फ्लावर भी खूब मिलते हैं. इससे आप घर को नया लुक दे सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Dhanteras 2021 Shopping: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, स्वास्थ्य और धन की हानि हो सकती है