Diwali 2021 Special Decoration Ideas: जैसे-जैसे दिवाली पास आ रही है वैसे-वैसे लोग इसकी जोर शोर से तैयारियों में लगे हैं. इस साल दिवाली 4 नवंबर 2021 (Diwali Date 2021) को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर लोग अपने घरों को स्पेशल रूप से सजाते हैं. घरों की पेंटिंग, लाइटिंग करते हैं. इसके साथ ही नए परदे और बेड शीट्स भी लेते हैं. घरों में अलग-अलग तरह के पकवान (Diwali Special Recipe) और मठाईयां (Diwali Special Sweets) भी बनती है. अगर आप भी इस साल दिवाली के खास मौके पर कम बजट में अपने घर को सजाना (Tips to Decorate House on occasion Of Diwali) चाहते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रख सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप बेहद कम पैसों में अपने घर को बेहद खास लुक दें सकते हैं. वह टिप्स हैं-


पौधों को दें स्पेशल लुक
अगर आपने अपने घर में इंडोर प्लान्ट्स (Indoor Plants) लगा रखा है तो इसे आप स्पेशल लुक दे सकते हैं. वैसे मार्केट में आप आसानी से इन्हें बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. इसके बाद आप इन्हें घर में लाइट्स से सजा सते हैं. इसके लिए आप घर पर रखी पुरीनी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी बालकनी को भी इन लाइट्स से सजा सकते हैं. चाहें तो कुछ प्लान्ट्स को खिड़की पर रखकर सजा सकते हैं. यह आपके घर के हर कोने को रोशनी से भर देगा.


स्पेशल तरीके का कुशन कवर लें
आजकल बाजार में कई अलग-अलग तरह के कुशन कवर मिल रहे हैं. आप रूम के कलर के अनुसार अपने हिसाब से कुशन कवर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही चाहें तो ट्रेडिशनल जैपुरिया प्रिंट कुशन कवर भी खरीद सकते हैं.


वॉल हैंगिंग्स को दें नया Twist
 वैसे तो आप चाहें तो घर पर ही बेहद कम बजट में वॉल हैंगिंग्स बना सकते हैं. लेकिन, अगर आपके पास वॉल हैंगिंग्स बनाने का समय नहीं है तो आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकते हैं. आजकल बाजार में लाइट्स और म्यूजिक वाले कई तरह के वॉल हैंगिंग मिल रहे हैं. कोशिश करें कि इसके कोई लोकल मार्केट से खरीदें. यह आपको बेहद कम दाम में मिल जाएगा.


सही परदों का करें चुनाव
आपको बता दें कि परदें रूम की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देता है. आप अपने रूम के हिसाब से सही कलर का चुनाव करके परदे खरीद सकते हैं. ध्यान इस बात का रखें कि परदे लाइट कलर के होने चाहिए. लाइट कलर के परदे घर की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.


इस तरह की लाइट से कर सकते हैं सजावट
दिवाली का मौका हो और घर में लाइट ना लगाएं तो दिवाली का मजा अधूरा है. दिवाली के खास मौके पर आप फेयरी लाइट्स से बने हुए पर्दे भी लगा सकते हैं. यह आपको बड़ी आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाएगा. इसके साथ टेबल पर भी लाइट्स से सजावट कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Tips For Diabetes Patients: डायबिटीज पेशेंट इस फेस्टिव सीजन ब्लड शुगर लेवल को रखना चाहते हैं कंट्रोल, फॉलो करें ये टिप्स


Halloween 2021: क्यों डरावने तरीके से मनाया जाता है हैलोवीन? जानें इसके बारे में सब कुछ