Dandruff Remedy During Winter: सर्दियों के समय डैंड्रफ की परेशानी (Dandruff Problem in Winters) होना आम बात है. कई बार परेशानी इतनी बढ़ ताजी है कि कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट (Chemical Product) यूज करने के बाद वह ठीक नहीं होता है. ऐसे में कैस्टर ऑयल (Castor Oil Benefits) बहुत असरदार होता है. इसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है. यह बालों की ग्रोथ (Hair Growth) के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं सर्दियों में अरंडी के तेल की मालिश से आप कैसे डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं. 


एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल का करें यूज


एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल को बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. यह डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच कैस्टर ऑयल लें और उसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके साथ ही टी ट्री ऑयल मिलाएं. बाद में इसे मिलाकर पूरे बालों पर लगाएं और 40 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो दें. आपको दो बार के यूज के बाद डैंड्रफ में कमी दिखने लगेगी.


नारियल तेल और कैस्टर ऑयल का करें यूज


नारियल तेल और कैस्टर ऑयल बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आप प्याज का रस दो चम्मच लें और उसमें नारियल तेल और अरंडी का तेल मिलाएं. इससे स्कैल्प का मसाज करें. 30 मिनट बाद बाल धो लें. कुछ ही देर में आपको फर्क दिखने लगेगा.


ऑलीव ऑयल और कैस्टर ऑयल का करें यूज


ऑलीव ऑयल और कैस्टर ऑयल बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसे यूज करने के लिए आप दोनों ऑयल में एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इसके बाद इसे सूखी, स्प्रे बोतल में डालें और बालों पर स्प्रे करें. इसके बाद बालों का मसाज करें और फिर बालों को ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बालों को बाद में माइल्ड शैंपू से धो दें. कुछ ही दिनों में आपको डैंड्रफ की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Winter Health Care Tips: सर्दियों में खुद को स्वस्थ रखने के लिए बनाएं हल्दी का ड्रिंक, ये है रेसिपी


Winter Care Tips: ठंड में स्किन की बेहतर देखभाल के लिए यूज करें कॉफी फेस पैक, जानें बनाने का आसान तरीका