Dandruff Treatment: डैंड्रफ होना इतनी सामान्य समस्या है कि करीब आधी दुनिया इस समस्या से ग्रस्त रहती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि डैंड्रफ एक तरह का फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) है, जिसमें सिर की त्वचा परतदार (Scaly Scalp) होकर उखड़ने लगती है. इस कारण स्कैल्प में खुजली (Itchy scalp) की समस्या होती है. इस समस्या से एक ही समय में दुनिया की युवा आबादी की आधी जनसंख्या हो सकती है. हालांकि इस कारण होने वाली खुजली की समस्या बहुत परेशान करने वाली होती है.


डैंड्रफ के लक्षण



  • टीवी विज्ञापनों में आप अक्सर देखते हैं कि जिनके सिर में डैंड्रफ होता है, उनके कंधे पर वाइट लेयर जम जाती है. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है. क्योंकि जिन लोगों की स्कैल्प ऑइली होती हैं, उनके सिर की त्वचा में डैंड्रफ जमा रहता है और खुजली की वजह बनता है. इचिंग के दौरान डैंड्रफ नाखून में भर जाता है या फिर बालों के ऊपर दिखने लगता है.

  • एरिथेमा (erythema) की समस्या हो सकती है, जिसमें खोपड़ी की त्वचा पर और कभी-कभी चेहरे पर लाल धब्बे होते हैं. 

  • चेहरे की त्वचा पर सूखी स्किन जमा होना भी डैंड्रफ का लक्षण हो सकता है.

  • कुछ लोगों को सिर के अलावा आईब्रो में भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.

  • बालों का झड़ना भी डैंड्रफ का लक्षण हो सकता है.

  • चेहरे पर बहुत अधिक पिंपल होना भी डैंड्रफ का कारण हो सकता है. कंधे पर पिंपल और ऐक्ने की वजह भी डैंड्रफ हो सकता है.


डैंड्रफ दूर करने का उपाय



  • अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन (एएडी) की ने डैंड्रफ को दूर करने के लिए कई सुझाव दिए हैं...

  • डैंड्रफ से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप डैंड्रफ शैंपू और स्कैल्प ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें. इससे समस्या रोकने में मदद मिलेगी. 

  • हर शैंपू पर इसे उपयोग करने के लिए गाइडलाइन दी गई होती है, जो दूसरे किसी भी शैंपू से अलग हो सकती है. इसलिए शैंपू उपयोग करते समय दी गई गाइडलाइन्स को जरूर फॉलो करें.

  • अलग तरह के हेयर को अलग तरह की देखभाल की जरूरत हो सकती है. इसलिए डैंड्रफ का पर्मानेंट इलाज तो यही है कि आप स्किन एक्सपर्ट से मिलकर सलाह लें और उनके बताए गए शैंपू और ऑइल का उपयोग करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: क्या बिना कारण ही रोती है आपकी गर्लफ्रेंड? ये हो सकती है वजह

यह भी पढ़ें: 30 की उम्र के बाद ज्यादातर महिलाओं को होती है ये समस्या, पुरुष भी नहीं बच पाते