Skin Benefits of Cucumber: वेडिंग सीजन में खुद को सबसे ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं.  खास तौर पर ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे से महंगे प्रोटेक्ट और महंगे से महंगे फेशियल कराने से भी लड़कियां पीछे नहीं हटतीं. तो अगर आप क्लियर और फ्लालेस स्किन के लिए महंगा फेशियल कराने जा रही है तो बस एक बार अपने घर में मौजूद खीरे को आजमा कर देखें. सैलून ट्रीटमेंट में तो ढेर सारे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं खीरे का नेचुरल फेशियल जो आपको दिलाएगा नेचुरल ग्लो. तो चलिए आपको बताते हैं खीरे से किए जाने वाले स्टेप बाय स्टेप फेशियल का प्रोसेस.

 

ऐसे करें कुकुम्बर फेशियल 

 

फेशियल टोनर 


  • खीरा-1

  • नींबू- 1


एक मीडियम आकार का बाउल लेकर उसमें खीरे और नींबू के रस को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें. खीरे का रस कद्दूकस करके निकाल लें.  इसे अप्लाई करने के लिए एक कॉटन बॉल लें और उसे टोनर में डिप करें. टोनर को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2 मिनट तक लगाएं. आप चाहें तो टोनर को बोतल में डालकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं

 

खीरे का स्‍क्रब


  • खीरा-1

  • नींबू- 1

  • चीनी- 1 बड़ा चम्‍मच


एक छोटा बाउल लेकर उसमें चीनी डालें. फिर नींबू को काटकर उसका रस मिलाएं.नींबू और चीनी को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें.अब इसमें खीरे का रस मिला लें और सभी चीजों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें.फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से स्‍क्रब करें. इस प्रोसेस को कम से कम 5 मिनट तक करें और अपने चेहरे को पानी से धो लें.

 

खीरे का फेस पैक


  • खीरे का रस-2 बड़े चम्‍मच

  • गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच

  • मुल्तानी मिट्टी- 2 बड़े चम्मच​​


एक बाउल लें और  मुल्तानी मिट्टी के साथ इसमें खीरे का रस मिलाएं.अब इसमें गुलाब जल डालें और मिक्स कर लें जब तक एक स्मूद पेस्ट न बन जाए. फिर इसमें अपने चेहरे पर लगा लें. थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और इसे तौलिए से सुखा लें.

 

ये भी पढ़ें-