Bottle Cleaning: आजतक पानी की बोतल काफी ट्रेंड में हैं. घर से लेकर ऑफिस और स्कूल तक इनका इस्तेमाल बढ़ गया है. बोतल (Bottle) पानी के अलावा भी कई चीजों के रखने के काम आती हैं. जब ये काफी दिन तक इस्तेमाल हो जाती हैं तो इनमें गंदगी बैठने लगती है. कई तरह के बैक्टीरिया उत्पन्न होने लगते  हैं. ऐसे में बोतर को साफ करना जरुरी हो जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान उपाय (Cleaning Tips), जिनकी मदद से आप गंदी से गंदी बोतल को साफ कर लेंगे...

 

ब्रश से साफ करें 

पानी की बोतल अगर गंदी हो गई हैं तो आप ब्रश से रगड़कर उनकी गंदगी मिटासकते हैं. ब्रश बोतल के हर हिस्से तक पहुंचता है और उसे आसानी से साफ कर देता है. इससे बोतल की सतह भी अच्छी तरह साफ हो जाती है. इसलिए आप बोतल को साफ करने ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

गर्म पानी-डिश सॉप से चमकाएं बोतल

पानी को गरम कर आप कई चीजों को आसानी से साफ कर सकती हैं. यह बैक्टीरिया (Bacteria) को पनपने से भी रोकता है. अगर घर में रखी बोतल गंदी हो गई है तो उसे साफ करने के लिए आप गर्म पानी और डिश सॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गर्म पानी में एक या दो चम्मच डिश सॉप मिला लें और बोतल में भरकर रातभर रख दें. सुबह बोतल को पानी से धुल लें और सुखा लें. यह चमकने लग जाएगी.

 

सिरका-बेकिंग सोडा से मिटेगा दाग

किसी तरह के बोतल को साफ करने में सिरका और बेकिंग सोडा काफी कारगर साबित होता है. कांट की बोतल हो या प्लास्टिक की, यह उसकी गंदगी मिटा देगा और एक भी दाग नहीं रह जाएगा. जिस बोतल को साफ करना है, उसमें 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और बाद में अच्छी तरह से साफ कर लें. बोतल एकदम नया सा दिखने लगेगा.

 

नींबू, नमक और बर्फ से गंदगी होगी दूर

पीने के पानी की बोतल की सफाई के लिए आप नींबू, नमक और बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बोतल की सतह तक सफाई करता है. सबसे पहले जिस बोतल को साफ करना है, उसमें 1 कप पानी डालें, फिर नींबू का रस और नमक मिला लें. अब इसमें थोड़ी सी बर्फ भी मिला लें. कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर साफ पानी से बोतल को धूल लें.

 

ये भी पढ़ें