Mixer Jar Cleaning:  किचन में चटनी बनाने से लेकर स्मूदी,  साबुत मसाले पीसने तक ब्लेंडर और ग्राइंडर जार का इस्तेमाल होता है. ब्लेंडर और ग्राइंडर जार की वजह से ही खाना पकाना एकदम आसान हो गया है. लेकिन ज्यादातर घरों में इन जारों को आमतौर पर पानी से धोया जाता है क्योंकि ब्लेड के कोनों से बचे हुए भोजन को खुरच कर निकालना मुश्किल होता है. लेकिन इन जार को दाग, कीटाणुओं और गंध से बचाने के लिए नियमित सफाई की आवश्यकता होती है. घर पर ब्लेंडर और ग्राइंडर जार को साफ करने के लिए इस आर्टिकल में हम कुछ आसान और स्मार्ट हैक्स बताएंगे जिनका इस्तेमाल करने पर आप ग्राइंडर जार को एकदम साफ रख सकती है. 


नींबू का छिलका


नींबू का छिलका दाग और कीटाणुओं को जल्दी और आसानी से ठीक करने का काम करता है, ब्लेंडर या ग्राइंडर जार को लिक्विड वॉश और गर्म पानी से ठीक से धोएं. फिर नींबू के छिलके को जार के अंदर और बाहर अच्छी तरह से रगड़ कर कुछ देर के लिए रख दें और फिर पानी से धो लें. इससे न केवल दाग-धब्बे साफ होंगे बल्कि दुर्गंध भी दूर होगी.


बेकिंग सोडा


एक ब्लेंडर और ग्राइंडर जार को साफ करने के लिए एक और अद्भुत हैक गर्म पानी और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर है. इसे जार और ब्लेड के अंदर और बाहर अच्छी तरह से रगड़ें. इसे धो लें और यह घोल न केवल जार को साफ करेगा, बल्कि कीटाणुओं और दुर्गंध को भी दूर करेगा.


सिरका


सफेद सिरका, नींबू का रस और नमक का घोल बनाकर गुनगुने पानी में मिलाएं. मिश्रण को 2-3 बार ब्लेंड करें और 20-30 मिनट के लिए जार में ही रहने दें. इसके बाद इसे धो लें और इससे जार से दुर्गंध और दाग दूर हो जाएंगे. इन आसान टिप्स को आप फॉलो कर सकती हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Superfoods For Women: फिट और हेल्दी रहने के लिए महिलाओं को अपनी डाइट में इन सुपरफूड्स को जरूर करना चाहिए शामिल