Christmas 2022: बच्चों के बिना क्रिसमस का त्यौहार एक तरह से अधूरा है. बच्चे अगर घर में हो तो रौनक बढ़ जाती है. क्रिसमस के मौके पर कुछ लोग इसे घर पर सेलिब्रेट करते हैं तो कुछ बड़े-बड़े इवेंट में शामिल होकर सामूहिक रूप से इस त्यौहार को एंजॉय करते हैं. बच्चे इस त्यौहार को लेकर बड़े उत्सुक होते हैं और सांता क्लॉज़ के आने की उम्मीद लगाएं बैठे रहते हैं.  इस बार क्रिसमस को अगर आप घर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं तो इसे कुछ खास बनाएं.


क्रिसमस पर इस तरह से बच्चों को करें ड्रेसअप


अपने बच्चों को इस तरह ड्रेसउप करें कि ये त्यौहार आने वाले कई सालों तक आपके लिए यादगार बन जाए. आप घर को सजाने के साथ-साथ बच्चों को भी खास तरीके से ड्रेसउप कर सकते हैं. अगर घर में लड़की है तो उसके लिए अलग ड्रेस खरीद सकते हैं. वही, लड़के के लिए भी कुछ नया ट्राई कर सकते हैं. दरअसल, हम सभी जानते हैं कि क्रिसमस के मौके पर लाल ड्रेस खूब पहनी जाती हैं लेकिन, एक ही तरह का पैटर्न पहनने से लोग बोर हो जाते हैं और बच्चों को भी ये कई बार पसंद नहीं आता. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप इस तोहार पर कैसे बच्चों को नए स्टाइल में ड्रेसउप कर सकते हैं. इस तरह की ड्रेस को पहनकर न केवल बच्चे खुश होंगे बल्कि फैमिली सेल्फी भी इतनी परफेक्ट आएगी कि सालों साल आप ये पल याद रखेंगे. 


बच्चों के लिए क्रिसमस पर तीन चीजें सबसे अहम होती है. पहला घर की सजावट, दूसरा क्रिसमस ट्री और तीसरा उनकी ड्रेस. अगर ये तीनों बातों का आपने अच्छे से ख्याल रखा हो तो बच्चों के लिए ये त्यौहार साल का सबसे खुशनुमा और यादगार त्योहार बन जाता है.


इस बार ट्राई करें यह ड्रेसेस


क्रिसमस इंस्पायर्ड प्रिंटेड स्लीप सूट


क्रिसमस के मौके पर रेड कलर का मोनोक्रोम सूट सेट पहनना एक तरह से पुराना हो गया है. अगर आप एक नया लुक बच्चे पर ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्रिसमस इंस्पायर्ड प्रिंटेड स्लीप सूट सेट खरीद सकते हैं. ये ड्रेस दिखने में हुबहू सांता क्लॉज़ की ड्रेस की तरह होती है लेकिन, ये पहनने में कंफर्टेबल और उसका डिजाइन थोड़ा अलग और अपीलिंग होता है.


सांता क्लॉज़ रेड कलर ड्रेस


क्रिसमस के मौके पर ज्यादातर लोग जो ड्रेस खरीदते हैं वह है सांता क्लॉज़ रेड कलर ड्रेस. इस ड्रेस के साथ बच्चे के लिए एक शानदार कैप, बेल्ट और आर्टिफिशियल दाढ़ी जरूर खरीदें. इससे बच्चे का एक क्यूट लुक सामने होगा और अच्छी तस्वीरें आप कैमरे में कैद कर पाएंगे. ध्यान रखें ये मौसम सर्दियों का है इसलिए ड्रेस ऐसी खरीदें जो अंदर से गर्म हो.


मिस सांता कॉस्टयूम


अगर आपके घर में नन्ही बच्ची है तो उसके लिए आप मिस सांता कॉस्टयूम खरीदें. इस ड्रेस के साथ टोपी, बेल्ट जरूर खरीदें. ये ड्रेस दिखने में फ्रॉक की तरह होती है लेकिन, इसके डिजाइन बाजार में अलग-अलग आते हैं.  इसके नीचे आप बच्ची को वाइट या ब्लैक कलर की पेंट पहना सकते हैं. इस ड्रेस में आपकी बच्ची एक डॉल की तरह लगेगी. 


रेड कलर क्रिसमस बेबी रोम्पर


अगर आपका बच्चा छोटा या नवजात शिशु है तो आप उसके लिए क्रिसमस के मौके पर रेड कलर क्रिसमस बेबी रोम्पर ड्रेस खरीद सकते हैं. रोम्पर का कपड़ा बेहद मुलायम और बच्चों के लिए परफेक्ट है. इस ड्रेस में भी आपका बच्चा बेहद खूबसूरत लगेगा. 


टी शर्ट और जींस


बाजार में इन दिनों प्रिंटेड टी शर्ट और जींस आती हैं जो आपके बच्चे को क्रिसमस के मौके पर एक अलग लुक देंगी. अगर आपका बच्चा डांस का शौकीन है तो इस तरह की ड्रेस थीम उसे लोगों के बीच यूनिक बनाने में मदद करेगी. टी शर्ट और जींस के साथ एक हॉर्स हैट उसके लुक को एकदम परफेक्ट बनाएगी. 


बच्चों को ड्रेस पहनाने से पहले ये देख लें कि उनके बाल ज्यादा लम्बे नं हो, ड्रेस की फिटिंग ठीक हो और जूतों का भी अरेंजमेंट पहले से कर लें. अगर आप इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चें को ड्रेसउप करते है तो ये त्यौहार उनके लिए साल का सबसे यादगार त्यौहार रहने वाला है.


यह भी पढ़ें:


New Year 2023: नए साल की पार्टी के लिए दिल्ली-एसीआर की बेस्ट जगहें, बजट में करें जमकर धमाल