हमेशा हवा में ही रहती है इस हसीना की बॉडी, यकीन नहीं तो देखिए तस्वीरें
फोटोः इंस्टाग्राम
कैट यूएस से लेकर लंदन तक दुनिया के कई देशों में ट्रैवल करती हैं और लोगों को योगा सिखाती हैं.
कैट लंदन में भी योगा इंवेट कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वे आदिदास ग्रुप के साथ भी जुड़ी हुई हैं.
कैट का मकसद लोगों की बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाना और ज्वॉइंट्स को ताकत देना है.
कैट मल्टी टेलेंटिड हैं. वे डांसर और जिमनास्ट भी रह चुकी हैं.
कैट मेफ़न ने योगा की डिग्री ली हुई है उनका स्पेशलाइजेशन विन्यासा योग, पॉवर योग में है.
आपको बता दें, कैट मेफ़न प्राइवेट योगा क्लासेज भी देती हैं.
कैट के इंस्टाग्राम पर 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और इनका फेसबुक पेज भी वेरिफाइड है.
आज हम आपको कैट की वहीं तस्वीरें दिखाने वाले हैं.
कैट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बहुत सी तस्व रें पोस्ट की हैं जिसमें वे सिर के बल अलग-अलग पोज करती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा कैट ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं.
कैट को दुनियाभर में घूमना पसंद हैं.
कैट मेफन योगा ट्रेनर के साथ ही योगा एंड ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं योगा ट्रेनर कैट मेफ़न की.
यूं तो योगा के बहुत से पोज होते हैं. लेकिन एक हसीना ऐसी है जो अधिकत्तर हवा में रहकर ही योगा पोज करना पसंद करती है.