Bigg Boss 11: लाइट्स ऑफ होते ही लिपलॉक करते कैमरे में कैद हुए बंदगी और पुनीश
हालांकि, ये बिग बॉस का घर है जहा दोस्त एक पल में दुश्मन बनते नजर आ जाते हैं, वहां आपको क्या लगता है आने वाले दिनों में दोनों के बीच किस तरह की नजदीकियां देखी जा सकती हैं?
बाद में दोनों ब्लैंकेट में कोजी होते दिखाई दिए मगर उनकी हरकतें नाइट विजन कैमरे की पहुंच से दूर थीं.
यहां तक कि पुनीश, बंदगी को किस करना चाहते थे. मगर बंदगी ने कैमरे की तरफ इशारा करते हुए उन्हें रोक दिया.
बीते एपिसोड में दोनों के बीच काफी कोजी में मोमेंट्स देखने को मिला. जब बाकी घर वाले एक टास्क के लिए बाहर थे तब ये दोनों बेडरूम में कुछ इस तरह से नजर आए.
बता दें दोनों के बीच लिपलॉक भी की गई है. हालांकि, इसे टीवी पर ब्रॉडकास्ट नहीं किया गया है लेकिन उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
यहां तक कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स भी दोनों की इन नजदीकियों की चर्चा करते नजर आ जाते हैं.
हर रात जब बिग बॉस के घर में लाइट्स ऑफ होती है तब पुनीश और बंदगी ब्लैंकेट के अंदर रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए नजर आ जाते हैं.
दोनों के बीच नजदीकियां और रात-भर चलती घटों बातें इन्हें बिग बॉस-11 के कपल कंटेस्टेंट होने की तरफ इशारा करतीं है.
बिग बॉस-11 के दो कंटेस्टेंट्स फिलहाल घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर अपनी एक्टिविटी को लेकर चर्चाओं हैं. जी हां, आपने सही समझा कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा अपनी कुछ हरकतों की वजहों से लगातार खबरों में रहते हैं.
बिग बॉस-11 के शुरु हुए एक महीने हो गए हैं. इतने दिनों में दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट के नेचर और 'गेम खेलने' के स्टाइल का पता लग चुका है.