Winter Honeymoon Destinations: नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. जिसके बाद हनीमून डेस्टिनेशन्स पर आपको शादीशुदा नए जोड़ों की काफी भीड़ नज़र आ जाएगी. शादी के बाद कपल्स हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. हनीमून डेस्टिनेशन चुनने को लेकर हर कपल की अलग पसंद हो सकती है. किसी को ऐतिहासिक जगहों पर जाना अच्छा लगता है तो कोई प्राकृतिक जगहों की सैर करना पसंद करता है. कुछ लोग बीच का मजा लेना चाहते हैं तो कोई बर्फ की सफेद चादर से ढ़की वादियों में अपने इश्क का इज़हार करना चाहता है. वैसे सर्दियों में घूमने का जो मजा है वो आपको कहीं और नहीं मिलेगा. अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई या होने वाली है तो सर्दियों में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. 


1-डलहौजी (Dalhousie)- हिमाचल प्रदेश में घूमने की कई शानदार जगह हैं. आप हनीमून के लिए डलहौजी जा सकते हैं. सर्दियों में लोगों को ये डेस्टिनेशन खूब पसंद आता है. बर्फ से ढके ऊंचे देवदार के पेड़ और चाय के बागानों से आती सुगंध आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी. डलहौजी घूमने का सबसे अच्छा मौसम नवंबर से फरवरी तक है. यहां आप 3-4 दिन की ट्रिप में खूब मस्ती कर सकते हैं. डलहौजी  में स्टार विलेज फन एंड फूड कैफे, कलातोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च, सेंट जॉन्स चर्च मुख्य आकर्षण के केन्द्र हैं. 


2-ऊटी (Ooty)- ठंड में हनीमून के लिए ऊटी भी एक अच्छी जगह है. कपल्स को ये जगह काफी पसंद आती है. यहां का रोमांटिक मौसम आपके प्यार को बढ़ाने के लिए काफी है. साउथ के सबसे फेमस हिल स्टेशन में ऊटी का नाम आता है. तमिलनाडु में बसा ऊटी अक्टूबर से फरवरी तक घूमने के लिए एकदम बेस्ट है. यहां आप गवर्नमेंट रोज़ गार्डन, ऊटी बोट हाउस, द टी फैक्ट्री, गवर्नमेंट बॉटनिकल गार्डन घूम सकते हैं. 


3-जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)- धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू और कश्मीर भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.  शादी के बाद सफेद बर्फ से ढ़की चोटियों को देखने का मज़ा लेना है तो आप जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज खूब होती हैं. आप स्कीइंग का मज़ा ले सकते हैं. नवंबर से फरवरी के बीच घूमने के लिए ये अच्छा स्थान है. अलची मठ, स्पितुक मठ, रघुनाथ मंदिर, हजरतबल तीर्थ, डल झील यहां के आकर्षण केन्द्र हैं. 


4-वायनाड (Wayanad)- प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर केरल हनीमून के लिए अच्छा डेस्टिनेशन है. वायनाड में आप एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. अक्टूबर से मार्च तक वायनाड कपल्स के लिए बेस्ट जगह है. वायनाड में आप नेचर को करीब से निहार सकते हैं. वायनाड में मसाला बागानों से लेकर वन्य जीव अभ्यारण तक आप हर चीज का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नही हैं. 


5-जैसलमेर (Jaisalmer)- सर्दियों में अगर आपको ज्यादा दूर घूमने नहीं जाना तो आप जैसलमेर का प्लान भी बना सकते हैं. राजस्थान का जैसलमेर कला और संस्कृति से घिरा हुआ है. यहां के ऐतिहासिक किले रेत के टीले आपको काफी पसंद आएंगे. जैसलमेर काफी गर्म रहता है ऐसे में हनीमून के लिए ये अच्छा डेस्टिनेशन है. यहां आप जैसलमेर का किला, गड़ीसर झील, सलाम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Love Advice: दो दिन में जीत सकते हैं अपने Crush का दिल, अपनाने होंगे ये तीन आसान Tips