Happy New Year Hindi Shayari 2024:
साल 2023 जा रहा है. हर कोई नए साल के लिए कसमें-वादे किए जा रहा है. कोई फिट होने की कसमें ले रहा है तो कोई अपने जॉब और कैरियर में ऊंचा मुकाम हासिल करने का संकल्प ले रहा है. नए साल में बातें भी नई ही होंगी. पिछले साल की ढेर सारी खूबसूरत यादों को समेटे आप भी इस खास अंदाज में कर सकते हैं नए साल का स्वागत. आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो खूबसूरत संदेश और शायरी जो दिल की भावनाओं को लफ्जों में तब्दील कर सीधा दिल तक पहुंचाएंगी. इन खास मैसेज के साथ आप अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को कह सकते हैं हैप्पी न्यू ईयर.
नए साल पर खुशियों की बरसात हो, प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो, रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए, सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
Happy New Year 2024
खुशियों की बोछार दोस्ती है,एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,साल तो आते जाते रहते हैं,पर सदा बहार होती दोस्ती है.हैप्पी न्यू ईयर 2024
हर साल आता है,हर साल जाता है,इस साल आपको..वो सब मिले,जो आपकादिल चाहता है.नव वर्ष 2024 की मंगलकामनाएं
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज हीआपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।नया साल मुबारक 2024
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.हैप्पी न्यू ईयर 2024
कोई हारा है तो कोई जीता है.ये साल भी आखिर बीत ही गया है. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आएखुदा करे कि नया साल सब को रास आएसपने लाया हूं...दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.हैप्पी न्यू ईयर 2024
मिले आपको शुभ संदेश,धरकर खुशियों का वेशपुराने साल को अलविदा कहें,आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.हैप्पी न्यू ईयर 2024
कोई हार गया कोई जीत गयाये साल भी आखिर बीत गयानव वर्ष की शुभकामनाएंHappy New Year 2024
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनानासबको खुशी का हिस्सा बनानाअपना पराया सब भुला करदिल से सब को गले लगाना.नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2024
नए साल पर खुशियों की बरसात हो, प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो, रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए, सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
Happy New Year 2024
नया साल आया बनकर उजाला,खुल जाए आपकी किस्मत का तालाहमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वालायही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा. हैप्पी न्यू ईयर 2024
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि कीमंगल कामनाओं के साथ मेरे एवंमेरे परिवार की तरफ से आप एवंआप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,मंगलमय हो आपका 2024 का साल
नई उम्मीदे, नई तरंगे, नया-नया हैं जोश,करो नाच गाना, हो जाओ मदहोश।Happy New Year 2024
नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया.
दिल से निकली ये दुआ है हमारी,ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी,गम ना दे ख़ुदा कभी आपको,चाहे कम कर दे खुशियां हमारी.हैप्पी न्यू ईयर 2024
मछली को English में कहते हैं Fish,हम आपको बड़ा करते हैं Miss,हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish,इसलिए सबसे पहले आपको,कर रहे हैं दिल से Wish…Happy new year 2024
यह भी पढ़ें- सर्दियों में गर्म मसाला का ज्यादा इस्तेमाल कहीं नुकसानदायक तो नहीं? आइए जानें