हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, ऐसे में लोग कई प्रयास करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. अगर आप भी अपने चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर रहकर आसानी से फेस टोनर बना सकते हैं.


ऐसे बनाएं फेस टोनर


घर पर टोनर बनाने के लिए आप गुलाब जल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों को मिक्स कर आप इसे स्प्रे बॉटल में डालकर अपने चेहरे पर स्प्रे करें. इसके अलावा चाय की पत्ती का पानी और पुदीने की पत्ती का पानी मिक्स कर स्प्रे बॉटल में भर लें फिर इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें. आप खीरे को पीसकर उसका जूस निकाल लें. उसमे एक कप दही डाल कर टोनर बना सकते हैं.  


नींबू के रस का टोनर


इसके अलावा नींबू का रस और शहद भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. इन दोनों को मिलाकर एक बॉटल में भर लें, फिर स्प्रे कर चेहरे पर लगा सकते हैं. जब भी आप फेस टोनर इसका करे, तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें, फिर साफ कर इसे सुखा लें फिर अपने चेहरे पर कॉटन या स्प्रे बॉटल की मदद से टोनर लगाएं.


फेस टोनर के फायदे


घर बने फेस टोनर का इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे होंगे. घर पर बना फेस टोनर नेचुरल होता है, जो चेहरे को हानिकारक रसायनों से बचाता है. यह बाजार के टोनर के मुकाबले सस्ता होता है. जब आप घर पर टोनर बनाते हैं, तो इसमें ताजी सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, जो चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. फेस टोनर को घर पर बनाते वक्त आप अपने अनुसार सामान का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस टोनर का आप गर्दन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Strobing: बार-बार धोने के बाद भी चेहरे पर नहीं आ रही फ्रेशनेस तो करा लीजिए स्ट्रोबिंग, जानिए ये क्या होता है?