हर कोई जवान और खूबसूरत दिखना चाहता है. इसके लिए लोग कई प्रयास करते हैं. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी लोगों के चेहरे से पिंपल्स, दाग धब्बे दूर नहीं होते हैं. कई बार यह चिंता का विषय बन जाता है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको ऐसी दो चीजों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं. आईए जानते हैं उन चीजों के बारे में.


इन दो चीजों का करें इस्तेमाल


आप भी चेहरे के दाग धब्बे से परेशान हैं, तो इन दो चीजों का अपने चेहरे पर इस्तेमाल जरूर करें. हम बात कर रहे हैं, नारियल तेल और एलोवेरा जेल की. नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. वहीं एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और शांत रखने में मदद करते हैं.


फेस मास्क का इस्तेमाल


आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल से फेस मास्क बना सकते हैं, इसके लिए आपको एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिलना होगा, फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसके अलावा आप इससे क्रीम भी बना सकते हैं.


इसके लिए आपको नारियल तेल को एक बर्तन में गर्म करना होगा फिर उसमें एलोवेरा जेल डाल धीमी आंच पर 20 मिनट तक पकाएं, जब एलोवेरा काला पड़ने लगे तब गैस बंद कर दे और इसे ठंडा कर ले. ठंडा होने के बाद आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. कुछ लोगों को नारियल तेल या एलोवेरा से एलर्जी हो सकती है, तो फेस मास्क का इस्तेमाल करते वक्त अगर चेहरे पर जलन या लाल दाने हो, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : Beauty Tips: घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार, इन सब्जियों की मदद से चेहरे को बनाएं खूबसूरत