गर्मियां आते ही स्किन ऑयली होने लगती है. तेज धूप के कारण कई लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में सनबर्न एक आम समस्या बन जाती है. सनबर्न के कई लक्षण है, जैसे त्वचा लाल होना, स्किन जालना, छाले और दर्द होना आदि.


ऐसा होने पर लोग चिंता में पड़ जाते हैं और चेहरे पर नए-नए प्रयास करने लगते हैं, जिससे उनके चेहरे से सनबर्न जल्दी ठीक हो जाएं. लेकिन अब आप कुछ आसान घरेलू उपाय कर सनबर्न से बचाव कर सकते हैं. आईए जानते हैं सनबर्न से बचाव करने के उपाय


सनबर्न से बचाव


गर्मियों में धूप से बचना बहुत जरूरी होता है. अगर आप सनबर्न की दिक्कत से परेशान है, तो यह उपाय कर सकते हैं. एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट रखता है और जलन को कम करने में मदद करता है. इसके लिए आप रोजाना 20 मिनट के लिए एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें.


फायदेमंद है दही


इसके अलावा दही सनबर्न से राहत दिलाता है. इसके लिए आप दही को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए, फिर इसे धो ले. दिन में 2 से 3 बार दही को अपने चेहरे पर लगाएं. इससे जल्द आराम मिलेगा. आप चेहरे पर बर्फ या ठंडे पानी से सेक कर सकते हैं. सिकाई करने से चेहरे पर हो रही जलन दूर होगी और सनबर्न की समस्या जल्दी ठीक होगी.


कुछ बातों का रखें ध्यान


इन सब उपाय के अलावा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. सनबर्न से  बचने के लिए आप स्कार्फ, टोपी, चश्मा का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोशिश करें कि धूप में बाहर न निकले.  इसके अलावा जब भी आप धूप में बाहर निकलते हैं, तो अपने चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाए.  जितना हो सके उतना पानी पिए, इससे बॉडी हाइड्रेट रहेगी. इन सब चीजों को अपनाकर आप सनबर्न से बच सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Foot care: फटी एड़ियां बन रही हैं शर्मिंदगी और असुविधा का कारण, तो यह घरेलू उपाय आएंगे बड़े काम