बाल हमारी खूबसूरती में अहम भूमिका निभाते हैं. घने और मजबूत बाल हर कोई पसंद करता है. वही फैशन के चलते अधिकतर लड़कियां आजकल बालों को स्ट्रेट करती है. कुछ लड़कियां ऐसी होती है जिनके बाल नेचरली घुंघराले होते हैं. कर्ली बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए अधिकतर लड़कियां हेयर स्ट्रेट करती है.  कुछ लड़कियां ऐसी होती है, जो रोजाना हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना इसके इस्तेमाल से बालों पर क्या प्रभाव पड़ता है? आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की रोजाना स्ट्रेटनर करना कितना खतरनाक हो सकता है. 


हेयर स्ट्रेटनिंग के नुकसान


हेयर स्ट्रेट करने पर बालों की सुंदरता और बढ़ जाती है. लेकिन रोजाना अगर आप बाल स्ट्रेट करते हैं, तो इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. जब भी आप बाल स्ट्रेट करते हैं तो आपके बालों से धुआं निकलने लगता है. आपको बता दें यह धुआं भाप के रूप में बाहर निकलता है जो आपके बालों की नमी को खत्म करता है. बालों पर हिट लगने की वजह से आपके बाल धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं.


इसके अलावा ज्यादा गर्मी स्कैल्प को भी नुकसान पहुंचा सकती है जिससे जलन, खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याएं होने लगती है. स्ट्रेटनर गर्म होता है जो बालों को कमजोर, रूखे और बेजान बनता है. इससे बाल जलने की भी संभावना बढ़ जाती है.  अगर आप रोजाना स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको हमेशा के लिए स्ट्रेटनर पर निर्भर होना पड़ सकता है.


यदि आप स्ट्रेटनर की आदत डाल लेते हैं, तो यह आपके बालों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. अगर आपको बेहद जरूरी किसी इवेंट में जाना है तो आप उसी टाइम हल्के हल्के बाल स्ट्रेट कर सकते हैं लेकिन रोजाना बालों को स्ट्रेट करना बाल झड़ने के संकेत होते हैं. अगर आप स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही है और आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें : Fashion Tips: इस तरह की साड़ियों को करेंगी स्टाइल, तो छोटी कद के बावजूद दिखेंगी टॉल