Homemade Tanning Removal Mask: गर्मी का मौसम आते ही सबसे अधिक असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. बाहर निकलते ही तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीना हमारे चेहरे की नमी छीन लेते हैं और उसके साथ ही शुरू होती है टैनिंग की समस्या. चेहरा अपनी चमक खोने लगता है, स्किन डल और बेजान दिखने लगती है. फिर हम सोचते हैं कि अब पार्लर जाकर फेशियल कराएं या कोई महंगा स्किन ट्रीटमेंट लें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में ही ऐसे कई नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं, जिनकी मदद से आप एक असरदार टैन रिमूवल मास्क घर पर ही बना सकते हैं?

ये भी पढ़े- इन लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए बेसन, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान

बेसन, हल्दी और दही का मास्क

1 बड़ा चम्मच बेसन

एक चुटकी हल्दी

1 छोटा चम्मच दही

सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसके बाद 20 मिनट रखकर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. यह मास्क टैनिंग हटाने के साथ स्किन को निखारता भी है. 

एलोवेरा और नींबू का मास्क

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

कुछ बूंदें नींबू के रस की

दोनों को मिलाकर रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. सुबह ठंडे पानी से धो लें. यह मास्क स्किन को ठंडक देने के साथ टैन भी हटाता है. 

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का मास्क

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच टमाटर का रस

पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. ये मास्क स्किन टोन को बैलेंस करता है और टैन को हटाता है. 

खीरा और गुलाबजल का मास्क

2 चम्मच खीरे का रस

1 चम्मच गुलाब जल

रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें. यह गर्मियों में टैन हटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है. 

धूप से बचना हमेशा संभव नहीं होता, लेकिन उसके असर से बचाव जरूर किया जा सकता है. इन आसान से घरेलू मास्क की मदद से न सिर्फ टैनिंग हटेगी, बल्कि आपकी स्किन को मिलेगा एक नैचुरल ग्लो. तो अगली बार जब धूप से चेहरा काला लगे, पार्लर जाने से पहले ये देसी नुस्खे ज़रूर ट्राई करें. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.