फेस को क्लीन करने के लिए लड़कियां हर महीने पार्लर जाती है. लेकिन कई बार पार्लर में ज्यादा पैसे खर्च होने से उन्हें नुकसान हो सकता है. वहीं नवरात्रि आते ही महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कई प्रयास करती है. आप भी नवरात्रि के 9 दिनों तक खूबसूरत दिखना चाहती है, तो यह खबर आपके लिए है.


स्क्रब करें 


आज हम आपको बताएंगे घर पर ही रहकर आप आसानी से फेस क्लीनअप कर सकती हैं. सबसे पहले आपको पानी से अपने फेस को धो लेना है. अगर आपने मेकअप कर रखा है, तो आप मेकअप को रिमूवर की मदद मदद से क्लीन कर लें. इसके बाद आप अपने चेहरे पर स्क्रब को 2 से 3 मिनट के लिए लगाकर मालिश करें. इससे डेड स्किन निकलती है और फेस मुलायम होता है.


आप घर पर ही दही, शक्कर और चीनी का पेस्ट या फिर दही, बेसन का पेस्ट बनाकर फेस पर स्क्रब कर सकते हैं. स्क्रब के बाद एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें कुछ बुंदे टी ट्री ऑयल या पुदीने के तेल की डाल दें. फिर ऊपर से चादर ओढ़ कर 5 से 10 मिनट तक भाप लें. इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी बाहर निकलेगी. 


फेस मास्क का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप अपने चेहरे पर फेस मास्क लगाए और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फेस मास्क को आप घर पर ही बना सकते हैं, जैसे हल्दी, दही और बेसन या एलोवेरा जेल और शहद का पेस्ट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने चेहरे और गर्दन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इन टिप्स को अपनाकर आप सप्ताह में एक से दो बार फेस क्लीनअप जरूर करें. फेस क्लीन करने के बाद सनस्क्रीन लगाना ना भूले. नवरात्रि के दौरान आप इन उपाय को कर अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं.  इन उपायों के दौरान कुछ लोगों को एलोवेरा जेल, शहद, हल्दी या दही से एलर्जी हो सकती है. अगर आपके फेस पर पिंपल्स, लाल दाने जैसी दिक्कत होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: नारियल पानी को चेहरे पर लगाने से होंगे कई फायदे, पिंपल्स, दाग धब्बे को करेगा साफ