ब्रा पहनने पर अधिकतर लड़कियों को निशाना बनने लगते हैं. यह निशान दिखने में तो गंदे होते ही हैं, बल्कि दर्दनाक भी होते हैं. छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप राहत पा सकती हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


फॉलो करें ये टिप्स


ब्रा के निशान से राहत पाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ब्रा के साइज पर ध्यान देना होगा. क्योंकि ढीली ब्रा पहनने से निशान बनने की संभावना कम हो जाती है और आप आरामदायक महसूस करेगी. ब्रा खरीदते वक्त नर्म और सॉफ्ट कपड़े का चयन करें क्योंकि सिंथेटिक कपड़े रैशेज पैदा करते हैं. निशान से छुटकारा पाने के लिए आप नॉन वायर्ड ब्रा पहन सकती हैं, क्योंकि वायर्ड ब्रा से स्किन पर लालिमा आ सकती है.


निशान होने से करें बचाव


सबके अलावा आप स्लीवलेस ब्रा को पहने. क्योंकि स्लीवलेस ब्रा में कोई सीन या टैग नहीं होते हैं जिससे स्किन को परेशानी नहीं होती है. ब्रा पहनने से पहले सुनिश्चित करें की ब्रा पहनने का तरीका सही है या नहीं. कई बार गलत तरीके से ब्रा पहनने से भी ऐसे निशान होने लगते हैं. आप दिन भर में अपनी ब्रा को एडजस्ट करती रहे, ताकि निशान होने से बचा जा सकता है. इसके अलावा जहां पर ब्रा के निशान बने हो वहां पर रोजाना मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे आराम मिलेगा साथ ही त्वचा हाइड्रेट होगी. 


एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल


एलोवेरा जेल त्वचा को शांत रखता है और हाइड्रेट करने में मदद करता है. अगर ब्रा के निशान से जलन या खुजली हो, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें. आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे भी आपको आराम मिलेगा. ब्रा के निशान को मिटाने में थोड़ा वक्त लगता है. अगर आपको निशान की वजह से ज्यादा परेशानी हो, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: नीम का तेल बालों को बना देगा मजबूत, घना और चमकदार, ऐसे करें इसका इस्तेमाल