हर कोई चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहता है. चेहरा चमकदार बने इसके लिए लोग कई प्रयास करते हैं. ऐसे में आप गिलोय से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्या आपकी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.


गिलोय के फायदे


गिलोय एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जो सेहत के लिए तो फायदेमंद होती ही है. त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक मानी गई है. यह त्वचा को हाइड्रेट करने में काफी मदद करती है और दाग धब्बों को दूर करती है. गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम बनाते हैं. इसका उपयोग कर आप कम खर्चे में अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं. आइए जानते हैं गिलोय से फेस पैक बनाने का तरीका क्या है.


गिलोय का इस्तेमाल


एक चम्मच गिलोय पाउडर, एक चम्मच दही और एक चम्मच नींबू रस तीनों को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें, इससे चेहरे की गंदगी दूर होगी और चेहरा चमकदार बनेगा. 


गिलोय और बेसन


इसके अलावा आप एक चम्मच गिलोय पाउडर में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी और गुलाब जल तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर चेहरा धो लें.


गिलोय और शहद


एक चम्मच गिलोय पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद तीनों को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाए, फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.


इन बातों का रखें ध्यान


जब भी आप गिलोय से बना फेस पैक लगे तो अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. फेस पैक लगाने के बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें. फेस पैक लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपको इससे कोई एलर्जी होती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-  Orange Peel: संतरा के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरा बनेगा खूबसूरत और चमकदार