सिर पर बाल नहीं होना कभी-कभी शर्मिंदा महसूस करवाता है. हर इंसान घने, लंबे और खूबसूरत बाल पाना चाहता है. बाल इंसान की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं. वहीं कुछ लोगों के सिर पर बाल नहीं होने से लोग परेशान हो जाते हैं. आप भी गंजेपन से परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप सिर पर आसानी से बाल उगा सकते हैं. 


प्याज के फायदे 


प्याज का इस्तेमाल बालों के लिए लोग सदियों से करते आ रहे हैं. यह बालों के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका इस्तेमाल बालों के झड़ने को और गंजेपन को रोकने के लिए किया जाता है. प्याज में सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल होते हैं, जो बालों के विकास को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा प्याज बालों को शाइनिंग देता है, घना करता है और मजबूत बनाता है. 


प्याज के पेस्ट का इस्तेमाल


इसका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. प्याज को काटकर पीस ले और फिर इसे छान कर अपने बालों पर लगाएं. 30 मिनट के बाद शैंपू से अपने बाल धो ले. ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें.  इसके अलावा आप प्याज का तेल बालों में लगा सकते हैं. प्याज को पीसकर आप इसका पेस्ट बना सकते हैं और फिर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद अपने बाल धो लें.


इन सब उपाय को कर आप आसानी से सिर पर बाल ला सकते हैं.  इसे लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. कुछ लोगों को प्याज से एलर्जी हो सकती है, इसे लगाते वक्त अगर सिर पर खुजली हो या जलन हो तो तुरंत सिर धो लें.


यह भी पढ़ें : Beauty Tips: क्या मसालेदार खाना खाने से त्वचा पर पड़ता है असर? जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में