Rice Flour Face Pack: क्या आपकी स्किन भी धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से मुरझाई हुई लगती है? क्या आप भी इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बार-बार पार्लर जाने से बचना चाहती हैं? तो ये घरेलू उपाय आपके लिए एकदम परफेक्ट है. घर की रसोई में मिलने वाला एक बेहद आम और असरदार इंग्रेडिएंट, चावल का आटा, ये आपके चेहरे की रंगत संवार सकता है. पुराने समय में महिलाएं चावल को पीसकर उसका लेप चेहरे पर लगाती थीं, ताकि त्वचा मुलायम, गोरी और दाग-धब्बों से मुक्त रहे. आज हम जानेंगे कैसे चावल के आटे से बना फेस पैक कुछ ही मिनटों में आपकी त्वचा में निखार ला सकता है. 

Continues below advertisement

दरअसल, चावल का आटा जितना खाने में फायदेमंद होता है, उतना ही लगाने में भी होता है. ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि इससे आपका चेहरे जल्द से जल्द ग्लो करने लगेगा और पूरी तरह से चमकदार बन जाएगा. 

ये भी पढ़े- गर्दन का कालापन कहीं आपको कर ना दे शर्मिंदा, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Continues below advertisement

चावल का आटा क्यों है खास?

विटामिन बी, ई,

फेरुलिक एसिड,

एंटीऑक्सीडेंट्स

ये सभी त्वचा को डीप क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन देने में मदद करते हैं. 

चावल के आटे से फेस पैक कैसे बनाएं?

2 चम्मच चावल का आटा

1 चम्मच दही या कच्चा दूध

1 चुटकी हल्दी

1 चम्मच गुलाब जल (अगर डालना चाहें तो) 

एक कटोरी में सभी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

इसे साफ चेहरे पर समान रूप से लगाएं और आंखों के आसपास न लगाएं।

20 मिनट तक सूखने दें।

फायदे जानकर चौंक जाएंगे

स्किन को करता है इंस्टेंट ब्राइट

डेड स्किन सेल्स और टैनिंग हटाता है 

ऑयल कंट्रोल करता है 

पिंपल और दाग-धब्बों में भी असरदार है 

हफ्ते में 1 बार इसका इ्स्तेमाल कर सकते हैं 

महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कैमिकल वाले फेस पैक की बजाय, अगर आप नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो चावल के आटे से बना यह फेस पैक ज़रूर आजमाएं. क्योंकि न सिर्फ यह किफायती है, बल्कि असरदार भी है. साथ ही इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते. खास बात यह है कि, घर पर कुछ ही मिनटों में पाए चमकदार, मुलायम और बेदाग त्वचा, वो भी बिना किसी खर्च के, क्योंकि खूबसूरती अब आपकी रसोई से भी शुरू हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.