गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. तेज धूप और पसीना आने की वजह से चेहरा चिपचिपा होने लगता है. साथ ही चेहरे पर पिंपल्स, दाग धब्बे भी दिखाई देते हैं. इससे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है. अधिकतर लोग इससे परेशान रहते हैं. आप भी इससे परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के दिनों में कुछ चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 


इन चीजों का न करें इस्तेमाल


गर्मी का मौसम अपने साथ त्वचा संबंधित समस्या लेकर आता है. इस मौसम में त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्याएं होने लगती है. ऐसे में कुछ चीजों का इस्तेमाल करना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. आईए जानते हैं, गर्मियों में किन चीजों का चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


गर्मियां शुरू होते ही आपको ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. इससे आपकी स्किन ऑयली हो जाती है और पिंपल्स ब्लैकहेड्स जैसी समस्या होने लगती है. इन सब टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से गर्मियों में अपने चेहरे को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं.


भारी मेकअप से बचे


इसके अलावा आपको भारी मेकअप से भी बचना चाहिए अगर आप भारी मेकअप करते हैं, तो गर्मी के मौसम में मुंहासे और रैशेज जैसी दिक्कत होने लगती है. गर्मियों में मोटे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे स्किन पर चिपचिपा महसूस होता है. ऐसे में त्वचा पर सल्फेट से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.


स्किन को बनाएं मुलायम


अगर आप गर्मियों में स्किन को मुलायम और चमकदार रखना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल, चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मियों में आप दिन में दो से तीन बार वाइप्स का इस्तेमाल भी करें. कुछ लोगों को इन चीजों से एलर्जी हो सकती है. अगर चेहरे पर लाल दाने या एलर्जी जैसी दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : Cracked Heels: गर्मियों में भी फट रही है आपकी एड़ियां तो आज से शुरू करें ये घरेलू उपाय