बेदाग चेहरा पाने के लिए लोग कई मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन ज्यादा मेडिकल ट्रीटमेंट कई बार सेहत पर बुरा असर डालता है. जिससे लोगों को दूसरी परेशानियां होने लगती है. इन सब चीजों से बचना चाहते हैं और चेहरे को सॉफ्ट, मुलायम बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे करी पत्ते के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. आईए जानते हैं करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें. 


करी पत्ते का इस्तेमाल


करी पत्तों का इस्तेमाल हम स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं. लेकिन यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं साथ ही पिंपल्स, दाग धब्बों को काम करते हैं. करी पत्ते में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में काफी कारगर माने गए हैं. 


करी पत्तों से फेस पैक


करी पत्ते का आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इससे फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आपको करी पत्ते को पानी में उबालना होगा, पानी ठंडा होने पर करी पत्तों को पीस ले. इसमें दही और शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना ले, इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं. फिर अपना चेहरा पानी से धो ले, ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं. 


करी पत्ते का पानी


करी पत्ता और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए करी पत्तों को पीसकर उसमें एक चम्मच बेसन और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं, फिर पानी से धो लें ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं. इसके अलावा करी पत्ते को पानी में उबाल लें, पानी को ठंडा होने दे फिर स्प्रे बोतल में भर लें. इस पानी को चेहरे पर टोनर के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ लोगों को कड़ी पत्ते से दिक्कत हो सकती है, एलर्जी होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : Foot care: फटी एड़ियां बन रही हैं शर्मिंदगी और असुविधा का कारण, तो यह घरेलू उपाय आएंगे बड़े काम