होठों को खूबसूरत और गुलाबी बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. अगर आप भी होठों के कालेपन से परेशान हैं, तो इस घरेलू नुस्खे को आजमा कर आप अपने होठों को गुलाबी और खूबसूरत बना सकते हैं.


औषधीय गुणों से भरपूर शहद


शहद खाने में स्वादिष्ट होने के साथ यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. त्वचा की देखभाल के लिए इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. शहद में मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो फटे, काले होठों को नमी पहुंचाते हैं. यही नहीं शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और जलन को कम करने में भी मदद करते हैं. यह झुलसे हुए होंठ और इसपर लगे घावों को जल्दी कम करता है.


काले होठों का इलाज


शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, यह होंठों को संक्रमण से बचाने और ठीक करने में मदद करते हैं साथ ही हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में भी शहद कारगर माना गया है. अगर आपके होंठ काले या फटने लगे हैं, तो आप शहद का इस्तेमाल कर होठ पर स्क्रब कर सकते हैं. इसके लिए आपको शहद में थोड़ी चीनी मिलानी होगी, फिर इसे होठों पर हल्के हाथों से मसाज करें.


ड्राइनेस होगी दूर


शहद लिप्स पर होने वाली इरिटेशन को कम करने में काफी मदद करता है साथ ही ड्राइनेस को दूर कर होठों को हाइड्रेट रखता है. शहर में नेचुरल एंजाइम पाया जाता है, जो लिप्स को ब्राइट बनाता है. शहद होठों पर मॉइश्चराइजर मेंटेन रखने और डेट स्किन सेल्स को निकालने में रामबाण माना गया है.


ऐसे करें शहद का इस्तेमाल


शहद को आप सीधे होंठों पर लगा सकते हैं, यह लिप बाम की तरह काम करेगा. इसके अलावा 1 चम्मच शहद को गर्म पानी में मिलाकर घोल बना लें, इसमें एक कॉटन पैड भिगोकर, इसे कुछ मिनटों के लिए होंठों पर रखें. सोने से पहले शहद की पतली परत को होठों पर लगाएं, इसे रात भर लगा रहने दें, फिर सुबह उठ कर धो लें. ध्यान रहे कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Beauty Tips : भूलकर भी मत लगाना यह फेस सीरम, वरना चेहरे से चुटकियों में गायब हो जाएंगे कई साल पुराने दाग-धब्बे