Glowing Skin Face Mask: अगर आप भी स्किन लाइटिंग (Skin Lightening) जैसी त्वचा चाहती हैं और जवां दिखना चाहती हैं तो यह मास्क आप ही के लिए है. हम आपको घर पर ही दही के अलग अलग प्रकार के मास्क के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन (Dead Skin) को हटा सकते हैं जिससे आपकी त्वचा फ्रेश नजर आती है.


दरअसल दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और जिंक दाग धब्बों को दूर करने में मदद करती है. इतना ही नहीं इस मास्क के प्रयोग से आपकी स्किन एक टोन ज्यादा लाइट दिखती है. दही (Curd Mask) में एंटी एजिंग के गुण भी पाए जाते हैं जिनके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन जचां और खूबसूरत नजर आती है. आज हम आपको स्किन को लाइटिंग करने के लिए दही के अलग अलग फेस मास्क को घर में ही बनाने के तरीके के बारे में बताएंगे.


दही और शहद वाला मास्क
यह कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को मुलायम, चिकना और हाइड्रेट बनाने में मदद तो करती ही है साथ ही अंदर तक स्किन को पोषण देती है. इस मास्क को बनाने के लिए आधा कप गाढ़ा दही और उसमे दो चम्मच शहद डाल कर मिला लें. अब इसे चेहरे को साफ कर के चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 20 मिनट सूखने के बाद इसे गीले कपड़े से साफ कर लें.


दही और बेसन
दही के साथ बेसन का कॉम्बिनेशन स्किन को एक्सफोलिएटिंग का काम करता है. डेड टिश्यूज और स्किन में जमी हुई गंदगी से स्किन को साफ करने का यब सबसे अच्छा तरीका है. इस मास्क को बनाने के लिए दही में 2 चम्मच बेसन मिलाएं. अच्छे से मिला लेने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूख जाने दें. उसके बाद स्क्रब करते हुए इसे चेहरे से साफ कर लें.


दही और हल्दी
स्किन के लिए हल्दी एंटी माइक्रोबियल होता है जो आपके स्किन को हाइड्रेट रखते हुए एक्सट्रा ऑयल को रिमूव (Oil Remove) करता है. इस मास्क को बनाने के लिए आधा कप दही और 1 चम्मच हल्दी का पाउडर मिला लें. फिर इसे चेहरे गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. उसके बाद इसे धोलें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: आयुर्वेद के अनुसार क्यों दूध को खड़े हो कर और पानी को बैठ कर पीना चाहिए, यहां जानें वजह


Sawan Vrat Recipes: हेल्दी है साबूदाना से बनने वाला यह डोसा, सोमवारी व्रत भक्तों के लिए स्पेशल रेसिपी