Homemade Natural Sunscreens : गर्मी में तेज धूप से स्किन को प्रोटेक्ट करना काफी जरूरी होता है. सूरज की रोशनी और पराबैंगनी किरणें त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. इनसे बचने के लिए सनस्‍क्रीन क्रीम (Sunscreens) का इस्तेमाल होता है. लेकिन कई लोगों की स्किन काफी सेंसेटिव होती है और वे इसे लगाने से डरते हैं. क्योंकि इसकी वजह से चेहरे पर रैशेज, रेडनेस और पिंपल्‍स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आप चाहें तो देसी सनस्क्रीन को ही घर पर बनाकर यूज कर सकते हैं. होममेड सनस्‍क्रीन (Homemade Sunscreen) में केमिकल नहीं होता है, इसलिए इसका साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता और स्किन भी धूप से बचने के साथ खूबसूरत बनी रहती है. जानिए घर पर नेचुरल सनस्क्रीन बनाने के उपाय...

 

नेचुरल सनस्क्रीन बनाने का सामान


  • नारियल तेल- 1/4 कप

  • शिया बटर- 1/4 कप 

  • जिंक ऑक्साइड पाउडर- 2 चम्मच 

  • मोम के गोले- 1 चम्मच

  • खूश्बू के लिए तेल- 10 बूंद


 

नेचुरल सनस्क्रीन बनाने का सिंपल तरीका


  • सबसे पहले एक एक बर्तन में पानी गर्म कर लें.

  • इस हीट सेफ बाउल में नारियल का तेल, शीया बटर और मोम के छर्रे डालकर पिघलने तक उबालें.

  • अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें.

  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें जिंक ऑक्साइड पाउडर अच्छी तरह मिला लें.

  • अब इस सनस्क्रीन के खूश्बू के लिए उसमें अपनी पसंद के तेल की बूंदे डालकर अच्छी तरह मिला लें.

  • इस मिश्रण को एक साफ कंटेलर या जार में स्टोर कर लें.

  • सनस्क्रीन तक प्रकाश न पहुंचे, इस तरह के कंटेनर में ही उसे रखें. 

  • जब यह ठंडा होकर अच्छी तरह जम जाए तो इसे लगा सकते हैं.


 

नेचुरल सनस्क्रीन लगाने का तरीका


  • धूप में बाहर जाने से पहले खुले स्कीन पर होममेड सनस्क्रीन क्रीम लगाएं.

  • पसीना आने पर हर दो घंटे या उससे ज्यादा पर इस क्रीम को फिर से लगाएं.

  • बाजार में उपलब्ध सनस्क्रीन की तुलना में इस होममेड सनस्क्रीन में कम SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) होता है.

  • होममेड सनस्क्रीन लगाने से पहले पैच टेस्ट की सलाह दी जाती है, ताकि इसमें पड़ा कोी सामान उल्टा असर न करे.


 

यह भी पढ़ें