Follow Tips to Select Lip Color: महिलाएं अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए हर दिन नए प्रयास करती है. लिपस्टिक (Lipstick) ऐसी चीज है जो लगभग हर महिला के पास मिल जाती है. यह न सिर्फ होंठों को खूबसूरत (Tips for Lips) बनती है बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाने में मदद करती है. यह महिलाओं के चेहरे को ज्यादा आकर्षक बनाती है. लेकिन, यही लिपस्टिक अगर सही शेड और स्किन टोन के अनुसार न लगाया जाएं तो यह आपको खूबसूरत बनाने के बजाय बदसूरत बना सकता है. लिपस्टिक लगाते वक्त स्किन टोन (Different Shades of Lipsticks) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. लेकिन, कई बार महिलाएं लिंक कलर को चुनते वक्त कुछ आम गलतियां कर देती हैं.अगर आप भी लिप कलर को चुनते वक्त हमेशा कंफ्यूज रहती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. हम आपको आज इस आर्टिकल के जरिए उन ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से परफेक्ट लिप कलर (Perfect LIP Color) का चुनाव कर सकते हैं-

1. लाइट स्किन टोन पर लगाएं यह कलरअगर आप स्किन टोन लाइट (Light Skin Tone) है तो आपके ऊपर ब्राइट हॉट रेड लिपस्टिक (Red Hot Lipstick) बहुत अच्छा लगेगा. बता दें कि यह आपके लाइट स्किन टोन को Compliment करने में मदद करेगा. इसके साथ ही अगर आप किसी पार्टी में जा रही है तो लाइट मेकअप भी करें. यह आपके लिपस्टिक और परफेक्ट बनाने में मदद करेगा. यह आपकी स्किन और चेहरे को ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

2. क्लासी लुक के लिए यूज करें यह लिप कलरअगर आप ऑफिस जा रही है या कुछ क्लासी लुक चाहती हैं तो आप लाइट ब्राउन कलर को चुन सकती है. बता दें कि यह कलर डार्क स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगता है. इसके साथ ही यह आपको फॉर्मल लुक देने में मदद करता है. इसे आप ऑफिस पार्टी के लिए भी अप्लाई कर सकती हैं.

3. डार्क रंग के लिए लगाएं यह लिप कलरअगर आपका स्किन टोन डार्क यानी सांवला है तो आपके ऊपर कॉफी कलर और कैरेमल कलर बहुत अच्छा लगेगा. डार्क स्किन टोन की महिलाएं यह ध्यान रखें कि आपके ऊपर मैट लिपस्टिक बहुत अच्छा लगेगा. ग्लासी लिप कलर (Glossy Lip Color) उनके लुक को खराब कर सकता है. इसके अलावा आप चाहे तो आईवरी कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह भी आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

Weekly Horoscope : कर्क राशि वालों को दिखाना होगा साहस, जानें साप्ताहिक राशिफल

Kedarnath Dham Yatra Tips: क्या आप भी जा रहे हैं केदारनाथ धाम, तो यात्रा के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम