नई दिल्ली: इन दिनों एंड्रॉइड, आईओएस और एप्पल युग में लोग भूल गए हैं कि उनको किन चीज़ो से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में वो लोग मोबाइल को कितना इस्तेमाल करना है इसे भी नहीं समझते हैं. कुछ लोग सोते-सोते ही मोबाइल को चार्जिंग कर और इसके साथ ही कान में लीड लगाकर सो जाते हैं. इस दौरान उन्हें ये नहीं मालूम होता है कि इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं.

पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना मलेशिया से आई है जहां 16 साल के लड़के की मौत हो गई. हुआ यूं कि फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो जाने के बाद लड़के ने फोन चार्जिंग में लगाया था. इसी दौरान उसने ईयरफोन कान में लगा रखा था. लेकिन, कुछ देर बाद ही करंट लगने से उसके कान से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई.

यह दुखद घटना मलेशिया के नेगेरी के रेम्बू शहर की है. वहीं, लड़के का नाम मोहम्मद आदिल अजहर जहारिन बताया जा रहा है. उसकी मां ने जब देखा तो उन्हें लगा कि आदिल सो रहा है और वह बेफिर्क होकर काम पर चली गईं.

लेकिन, जब घर लौटकर उन्होंने फिर से आदिल को जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा. लड़के के ना उठने के चलते मां ने डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने बताया कि उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-

फैमिली के साथ सर्दियों की छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो ये हैं बेहतरीन डेस्टिनेशन

नए साल पर अपनाए ये आदतें, करियर में पहुचाएंगी मदद

राज्य सरकार की मदद से NGO कटे-फटे होंठ वाले बच्चों के चेहरों पर लाएगा मुस्कान