मुंबई: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की नज़दीकियों के चर्चे काफी समय से सुनने को मिल रहे हैं. हाल के दिनों में कई मरतबा दोनों सितारे एक साथ कभी लंच पर तो कभी डिनर पर देखे गए. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.

अर्जुन और मलाइका के अफेयर की खबरों के बीच अब अर्जुन के चाचा और अभिनेता अनिल कपूर का बयान सामने आया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर ने नेहा धूपिया के पोडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में कहा है कि वो अर्जुन को बेहतर तरीके से जानते हैं.

उन्होंने कहा, “मैं अर्जुन को बहुत अच्छे से जानता हूं और जो चीज़ उसे खुशी देती है उससे मुझे भी खुशी मिलती है.” अनिल कपूर अपने भतीजे अर्जुन कपूर के बेहद करीब रहे हैं. दोनों कई मौकों पर एक साथ नज़र आते रहते हैं. यही नहीं हाल ही में दोनों ने एक साथ फिल्म ‘मुबारकां’ में काम भी किया है.

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने पूर्व पति अरबाज़ खान से अलग हो चुकी हैं. दोनों सितारे एक दूसरे से तलाक ले चुके हैं. हाल के दिनों में मलाइका को अर्जुन के साथ कई बार देखा गया है जिससे ऐसी खबरें ज़ोर पकड़ रही हैं कि दोनों सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.