नई दिल्ली: आज मारुतिनंदन हनुमान जी की जयंती है. देशभर में हनुमान जयंती का पर्व खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. पंडितों और ज्योतिषियों की मानें तो इस साल की हनुमान जयंती विशेष महत्वपूर्ण है. बताया जा रहा है कि 120 सालों के बाद इस साल की हनुमान जयंती पर बड़े ही खास संयोग बन रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती पर कुछ वैसा ही योग बन रहा है, जैसा कि शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय बताए गए हैं. आज मंगलवार, पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र है. दरअसल, शास्त्रों में वर्णित है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा को हुआ था. पंचांग के अनुसार आज चैत्र मॉस की पूर्णिमा है. हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है. आपको बता दें, अंजनी पुत्र पवन सूत हनुमानजी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है. इन्हें राम का परम भक्त माना जाता है. हनुमान जयंती 2017 पूजा का मुहुर्त समयः पूर्णिमा तिथि शुरूआतः 10:22 on 10th अप्रैल, 2017 पूर्णिमा तिथि अंतः 11:37 on 11th अप्रैल, 2017 बाल ब्रह्मचारी बजरंगबली को इन उपायों से करें प्रसन्न-
  • हनुमान जी पर गुलाबों के फूल की माला चढाएं.
  • सरसो के तेल या शुद्ध देसी घी का दिया जलाएं.
  • हनुमान चालीसा और सुदंरकांड का पाठ करें.
  • हनुमान जी को खुश करना चाहते हैं तो केसरिया रंग, सिंदूर, लड्डू खासतौर पर बूंदी चढ़ाएं.
  • हनुमान जी का पसंदीदा रंग केसरिया है. आप केसरिया या पीले रंग के कपड़े भी भगवान को चढ़ा सकते हैं.
  • सच्चे मन से हनुमान जी की अराधना करके परिवार के कल्याण की प्रार्थना करें.
  • आप चाहे तो श्रीराम की पूजा करके बजरंगबली को प्रसन्न कर सकते हैं.
  • घर में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए पीपल के 11 पत्तों पर भगवान श्रीराम का नाम लिखें.
क्यों है आज का दिन खास- हनुमान जयंती के कारण ही नहीं बल्कि आज का दिन इसीलिए भी खास है क्योंकि जिन लोगों पर शनि महाराज की साढ़ेसाती या उनकी ढैया चल है वे आज हनुमान जी की पूजा-अराधना करके अपनी सभी दोष दूर कर सकते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, आज दिन का योग अमृत होगा जो कि काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा आज एक और विशेष योग गजकेसरी भी बन रह है.