देश 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. हर साल 15 अगस्त हमें 1947 में 200 साल के ब्रिटिश हुकूमत से मिली आजादी की याद दिलाता है. यह दिन पूरे भारत में देशभक्ति के जोश और औपचारिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीन से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस बार 9वांजश्न-ए-आजादी का रंग कैसा होगा और इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम क्या है.
इस बार क्या होगा खास
सरकार ने इस बार दिल्ली के 50 सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का फैसला लिया है. हर एक जोनल ऑफिस से पांच नाम दिए गए है, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल होंगे. वहीं इनके साथ इनके जीवनसाथी भी समारोह में शामिल हो सकेंगे. अंतिम सूची का चयन कर्मचारियों के काम और स्वच्छता बनाए रखने में योगदान के आधार पर होगा. इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी दिल्ली एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सर्विसेज को दी गई है.
कैसी होगी समारोह की झलक
इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री को गार्ड आफ ऑनर देने से होगी. तिरंगे के ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर लाल किले पर फूलों की वर्षा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे, जिसमें वह पिछले साल की उपलब्धियां और आने वाले लक्ष्यों पर बात करेंगे. भाषण के बाद फिर से राष्ट्रगान होगा और कार्यक्रम का समापन तिरंगे गुब्बारे छोड़ने के साथ होगा.
क्या है इस बार की थीम
स्वतंत्रता दिवस 2025 की आधिकारिक थीम अभी तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एकता देशभक्ति विकास और स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत पर केंद्रित होगी. हाल ही के वर्षों में थीम सामाजिक प्रगति और राष्ट्रीय जिम्मेदारी पर जोर देती रही है. इसलिए इस बार भी ऐसी ही कुछ खास थीम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
देशभर में मनाया जाएगा उत्सव
स्वतंत्रता दिवस पर नए केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में राज्य राजधानियों और सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और स्थानीय समुदायों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और देशभक्ति गीतों का आयोजन होगा. स्कूल और कॉलेज में नाटक प्रदर्शनी और आजादी के इतिहास पर विशेष सत्र होंगे. कई जगह पर ब्लड डोनेशन कैंप, वृक्षारोपण और सामाजिक अभियान भी चलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जब गांधी जी ने तिरंगे को सलामी देने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों कही थी यह बात?